भाजपा ने नैनो परियोजना की खिलाफत का मुद्दा उठाया, आदित्य के साथ भेंट पर बयान की मांग की

By भाषा | Published: December 1, 2021 05:07 PM2021-12-01T17:07:38+5:302021-12-01T17:07:38+5:30

BJP raises the issue of Khilafat of Nano project, demands statement on meeting with Aditya | भाजपा ने नैनो परियोजना की खिलाफत का मुद्दा उठाया, आदित्य के साथ भेंट पर बयान की मांग की

भाजपा ने नैनो परियोजना की खिलाफत का मुद्दा उठाया, आदित्य के साथ भेंट पर बयान की मांग की

मुंबई, एक दिसंबर भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार संदेह जताया कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना कुछ निवेश का रुख पश्चिम बंगाल की ओर मोड़ने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मदद कर रही है।

तृणमूल कांगेस की सुप्रीमो बनर्जी और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे की मुलाकात के अगले दिन भाजपा ने यह टिप्पणी की है।

यहां पत्रकारों से बातचीत में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक आशीष शेलार ने बुधवार को सवाल किया कि बनर्जी और आदित्य ठाकरे के बीच हुई चर्चा के संबंध में कोई आधिकारिक बयान क्यों नहीं जारी किया गया है।

मुंबई में उद्योगपतियों के साथ बनर्जी की बैठक से ठीक पहले शेलार ने 2008 में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी द्वारा टाटा मोटर्स की नैनो परियोजना के विरोध का मुद्दा भी उठाया। बनर्जी उस दौरान विपक्ष में थीं और उसके बाद हुए विधानसभा चुनावों में जीतकर वह मुख्यमंत्री बनीं।

बनर्जी ने अपना मुंबई का तीन दिवसीय दौरा 30 नवंबर को शुरू किया है।

शेलार ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के प्रोटोकॉल मंत्री आदित्य ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच मंगलवार को मुंबई के एक निजी होटल में बैठक हुई। हालांकि, इस बैठक के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है कि दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई। यह बैठक पर संदेह पैदा करता है।’’

आदित्य के अलावा बनर्जी ने शिवसेना के नेता संजय राउत से भी भेंट की। उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिलना था, लेकिन वह सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं, इसलिए दोनों की मुलाकात नहीं हो पायी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP raises the issue of Khilafat of Nano project, demands statement on meeting with Aditya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे