भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना की
By भाषा | Updated: December 9, 2020 21:59 IST2020-12-09T21:59:49+5:302020-12-09T21:59:49+5:30

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना की
कालीघाट, नौ दिसंबर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बुधवार को दक्षिण कोलकाता के प्रख्यात कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना की।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष और वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा के साथ नड्डा ने शाम में कालीघाट मंदिर में पूजा की।
पूजा के बाद उन्होंने देवी काली की ‘‘आरती’’की।
भाजपा नेताओं ने मंदिर में करीब आधा घंटा बिताया।
नड्डा राज्य में भाजपा के कार्यकलापों का जायजा लेने के लिए दो दिनों के कोलकाता दौरे पर हैं और उन्होंने व्यापक जनसंपर्क अभियान में भी हिस्सा लिया। पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।