लाइव न्यूज़ :

BJP नेता के सोशल मीडिया पर प्रहार से गरमाई सियासत, रामलाल के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी साधा निशाना

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 15, 2019 19:27 IST

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि किसी के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए, क्योंकि कल यह आपके साथ भी हो सकता है.

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पद से हटते ही रामलाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के निशाने पर आ गए हैं. झा का दर्द सोशल मीडिया पर सामने आया है. . झा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा है. झा के ट्वीट से भाजपा में हलचल मच गई है.

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पद से हटते ही रामलाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के निशाने पर आ गए हैं. झा का दर्द सोशल मीडिया पर सामने आया है. झा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा है. झा के ट्वीट से भाजपा में हलचल मच गई है.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि किसी के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए, क्योंकि कल यह आपके साथ भी हो सकता है. अच्छा संगठक वही होता है जो हर व्यक्ति को काम में जुटा ले. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि जिम्मेदारी का मतलब 'मैं ही हूं' का भाव नहीं होना चाहिए. 

इसके साथ ही झा ने यह भी लिखा है कि आप जो नहीं हैं, वैसा बनने के लिए कोशिश करें, लेकिन नाटक नहीं. झा ने लिखा है कि दूसरों को कष्ट देने वालों को जब खुद कष्ट होता है तो उसे अपनी गलती समझ आती है. प्रभात झा ने कई और बातें सोशल मीडिया में लिखी हैं. झा द्वारा किए गए इस तरह के ट्वीट के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर प्रभात झा के निशाने पर पार्टी में कौन है?

गौरतलब है रामलाल के पास मध्य प्रदेश का प्रभार था और विधानसभा और लोकसभा चुनावों में प्रभात झा को अपेक्षा के अनुरूप तबज्जो नहीं मिली थी. लोकसभा चुनावों में तो उन्हें पार्टी दफ्तर में ही बैठने के लिए कह दिया गया था. वहीं, प्रभात झा के इन ट्वीट को सियासी हलकों में रामलाल से जोड़कर देखा जा रहा है.

खास बात यह है कि प्रभात झा ने इन सभी ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी शिवराज सिंह चौहान को भी टैग किया है.

सिंधिया पर भी हमला

झा ने कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंंधिया पर भी ट्वीट के जरिए हमला बोला है. उन्होंने सिंधिया को टैग करते हुए लिखा है कि सिंधियाजी हारने के बाद आपका मार्गदर्शन गले नहीं उतर रहा है. राहुल गांधी की जो दुर्दशा हो रही है, उसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का कम हाथ या योगदान नहीं है. उन्होंने लिखा है कि सिंधियाजी आज अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल होते तो आप कहां होते. यहां उल्लेखनीय है कि सिंधिया के खिलाफ झा पूर्व में भी कई बार इस तरह की बात कह चुके हैं. हाल ही में उन्होंने सिंधिया की हार पर तंज कसते हुए कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना जनाधार खो दिया है, करोड़ों की जमीन लेकर बैठे हैं और खुद को महाराजा कहते हैं.

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसज्योतिरादित्य माधवराव सिंधियामध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान