भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कोरोना के मृतकों के परिवारों को दी 51 हजार रूपयें की आर्थिक सहायता

By भाषा | Updated: July 2, 2021 00:23 IST2021-07-02T00:23:56+5:302021-07-02T00:23:56+5:30

BJP MP Varun Gandhi gave financial assistance of 51 thousand rupees to the families of the dead of Corona | भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कोरोना के मृतकों के परिवारों को दी 51 हजार रूपयें की आर्थिक सहायता

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कोरोना के मृतकों के परिवारों को दी 51 हजार रूपयें की आर्थिक सहायता

पीलीभीत(उप्र) एक जुलाई पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने कोरोना वायरस से अपनी जान गवाने वाले आठ व्यक्तियों के परिजनों को 51 हजार रूपये का चेक भेंट कर उनकी आर्थिक मदद की।

इस अवसर पर गांधी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘बुरे वक्त में ही अपनों की पहचान होती है। पूरा भारत इस समय कोरोना वायरस महामारी में हर तरह से पिछड़ गया है। इस बीमारी के चलते बहुत से लोगों ने अपने परिवार के मुखिया को खो दिया है। हम लोग सिर्फ आर्थिक सहायता देकर उनकी कुछ मदद कर रहे हैं। पिछले हफ्ते भी हमने सात लोगों को आर्थिक रूप से मदद कर उनके दुख को कुछ कम किया है। आज भी इस कार्यक्रम में आठ ऐसे परिवार के लोगों की मदद कर उनके दुख को कुछ कम करने की कोशिश की है।’’

भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘ निजी खर्च पर सवा करोड़ रुपए खर्च कर जनता को ऑक्सीजन की उपलब्धता देने का काम किया गया है। पीलीभीत के लोगों की तकलीफ दूर करने के लिए मैं हर संभव प्रयास करने को तैयार हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MP Varun Gandhi gave financial assistance of 51 thousand rupees to the families of the dead of Corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे