भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और उत्तर पश्चिम दिल्ली से मौजूदा सांसद उदित राज पार्टी से टिकट कटने को लेकर नाराज चल रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से चौकीदार हटा दिया है। बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी कैम्पेन से जुड़ने के बाद उन्होंने उदित राज ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया था। उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी ने उदित राज का टिकट काटते हुए हंस राज हंस को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इससे पहले उदित राज ने पार्टी से टिकट ना मिलने पर बीजेपी छोड़ने का दावा किया था। उन्होंने 23 अप्रैल को ट्वीट किया, मैं पार्टी से टिकट मिलने का इंतजार कर रहा हूं, अगर मुझे टिकट नहीं मिलता है तो मैं पार्टी को छोड़ दूंगा।
उदित राज ने एक और ट्वीट किया और लिखा, मेरे टिकट का नाम देरी होने पर पूरे देश में मेरे दलित समर्थकों में रोष है और जब मेरी बात पार्टी नहीं सुन रही तो आम दलित कैसे इंसाफ पायेगा?
दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी
1- चांदनी चौक लोकसभा सीट - हर्षवर्धन2-उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट - मनोज तिवारी3- पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट - प्रवेश वर्मा4- दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट - रमेश बिधूड़ी5- पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट- पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर6- दिल्ली लोकसभा सीट- मीनाक्षी लेखी7- उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट- हंस राज हंस