भाजपा सांसद सरोज पांडेय अपने निवास में फिसलकर गिरीं, रायपुर के एम्स में भर्ती

By भाषा | Updated: October 7, 2021 19:09 IST2021-10-07T19:09:05+5:302021-10-07T19:09:05+5:30

BJP MP Saroj Pandey slipped and fell in his residence, admitted to AIIMS, Raipur | भाजपा सांसद सरोज पांडेय अपने निवास में फिसलकर गिरीं, रायपुर के एम्स में भर्ती

भाजपा सांसद सरोज पांडेय अपने निवास में फिसलकर गिरीं, रायपुर के एम्स में भर्ती

दुर्ग (छत्तीसगढ़), सात अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता एवं राज्य सभा सदस्य सरोज पांडेय ​दुर्ग स्थित अपने निवास में बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उन्हें ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से दुर्ग से रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) लाया गया।

राज्य में भाजपा नेताओं ने यहां बताया कि पांडेय बृहस्पतिवार को दुर्ग शहर के मैत्रीय नगर स्थित अपने निवास में फिसल कर गिर गई। इस घटना से उनके पैर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं।

उन्होंने बताया कि पांडेय बृहस्पतिवार सुबह नवरात्रि की पूजा करने के बाद अपने घर में अचानक फिसलकर गिर पड़ीं। इससे उनके पैर और कमर में गंभीर चोटें आई। पांडेय के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उन्हें भिलाई के सेक्टर-नौ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रायपुर के एम्स में भर्ती कराने की सलाह दी है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पांडेय के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से भिलाई से रायपुर लाने का निर्देश दिया।

अधिकारियों ने बताया कि भाजपा नेता को भिलाई से रायपुर एम्स तक का लगभग 40 किलोमीटर का सफर 27 मिनट में पूरा कर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां चिकित्सकों की टीम उनका इलाज करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MP Saroj Pandey slipped and fell in his residence, admitted to AIIMS, Raipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे