लाइव न्यूज़ :

राज्यसभा में भाजपा सांसद ने बतौर प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया यूनिफॉर्म सिविल कोड का प्रस्ताव, मचा हंगामा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 9, 2022 19:13 IST

राज्यसभा में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बतौर प्रइवेट बिल सदन के पटल पर यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) का प्रस्ताव चर्चा के लिए रखा। जिसका विपक्षी दलों के सांसदों ने कड़ा विरोध किया।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा सांसद किरोड़ लाल मीणा ने राज्यसभा में र्चा के लिए पेश किया यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल सांसद मीणा ने यह बिल बतौर प्राइवेट मेंबर पेश किया लेकिन विपक्षी सदस्यों ने किया जोरदार विरोधविपक्षी सदस्यों ने कहा कि सदन का मिजाज भांपने के लिए सरकार ने सांसद से पेश करवाया है बिल

दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में आज उस समय जोरदार हंगामा हुआ, जब राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बतौर प्राइवेट मेंबर बिल के तहत सदन के पटल पर यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) का प्रस्ताव रखा। यह बिल अभी सरकार द्वारा राज्यसभा में नहीं पेश नहीं किया गया है बावजूद उसके विपक्षी दलों ने इसे लेकर जोरदार शोर-शराबा किया।

विपक्षी दल यूनिफॉर्म सिविल कोड के बिल का विरोध करते हुए तर्क दे रहे थे कि चूंकि सत्ताधारी दल के सांसद द्वारा यह बिल लाया गया है, इससे स्पष्ट है कि सरकार अपने सांसद के कंधे पर कॉमन सिविल कोड का बंदूक रखकर इस सदन में चला रहा है ताकि वो इस विषय पर सदन का मिजाज भांप सके।

इस संबंध में समाजवादी पार्टी, सीपीआईएम, एनसीपी समेत कई विपक्षी सांसदों ने काफी तीखा विरोध किया, जिसके कारण सदन की अध्यक्षता कर रहे सभापति जगदीप धनखड़ को हस्तक्षेप करना पड़ा। सभापति धनखड़ ने विपक्षी सांसदों को आश्वासन दिया कि सदन में होने वाली प्रत्येक कार्यवाही तय नियमों के तहत की जाएगी और वो इस बात के लिए निश्चित रहें कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा सत्ता पक्ष के हैं तो इसे विशेष तरजीह मिलेगी।

इसके साथ ही उन्होंने सांसद मीणा द्वारा पेश किये गये बिल पर विपक्षी सांसदों से चर्चा में भाग लेने और अपना मत व्यक्त करने का भी अनुरोध किया। जिसके बाद समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि मुसलमानों में चचेरी बहन से शादी करना अच्छा माना जाता है, लेकिन हमारे में हिंदुओं में इसे बुरा माना जाता है, ऐसी स्थिति में सरकार समान नागरिक संहिता कैसे लागू कराएगी। सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार ऐसे प्रावधानों को एक समान बनाने के लिए किस ओर से शुरूआत करेगी।

सपा के विरोध के अलावा इस प्राइवेट मेंबर बिल का विरोध करते हुए केरल से आईयूएमएल के राज्यसभा सांसद अब्दुल वहाब ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को किसी भी हालत में इंडिया में लागू नहीं किया जा सकता। वहाब ने राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि यह एक और इनटोलरेंस है, इसे न होने दिया जाए।

विपक्षी दलों के इस कड़े विरोध के बीच सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का जमकर समर्थन किया। इस कारण सदन में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके बाद सभापति धनखड़ ने फिर से हस्तक्षेप करते हुए सदन के सभी सदस्यों को अपनी बारी आने पर ही बोलने का आग्रह किया।

इसी शोर-शराबे के बीच केरल के ही एक अन्य राज्यसभा सांसद सीपीआईएम के इलामाराम करीम ने कहा कि सभापति को किरोड़ी लाल मीणा को यह प्रस्ताव वापस लेने का निर्देश देना चाहिए क्योंकि इससे देश की विविधता नष्ट होगी और एकता के लिए खतरा उपन्न हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से चीजें किसी धर्म या संप्रदाय पर थोपी नहीं जानी चाहिए।

टॅग्स :राज्य सभाBJPजगदीप धनखड़समाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की