क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आये और पहली बार सांसद बने गौतम गंभीर ने ग्रुरुग्राम में एक मुस्लिम युवक की पिटाई पर नाराजगी जताई है। गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि ग्रुरुग्राम प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। गंभीर ने ट्वीट किया, 'गुरुग्राम में मुस्लिम शख्स की टोपी हटाई गई, जय श्री राम बोलने को कहा गया। यह बेहद खेदजनक है। गुरुग्राम प्रशासन कठोर कार्रवाई करे। हम धर्मनिरपेक्ष देश हैं।'
गंभीर पहली बार सांसद बने हैं। हाल में खत्म हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और आप की आतिशी को हराया। गंभीर ने पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ा था। दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन इन चुनाव में शानदार रहा और पार्टी ने 2014 के बाद लगातार दूसरी बार सातों लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया।
क्या है गुरुग्राम का मामला
दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम में 25 साल के एक मुस्लिम युवक के टोपी पहनने पर कुछ लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपों के अनुसार इन लोगों ने मोहम्मद बरकत आलम के साथ न केवल मारपीट की बल्कि उनसे उनकी टोपी उतारने को कहा। यही नहीं, इन लोगों ने आलम से 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाने को भी कहा। आलम बिहार के रहने वाले हैं और गुरुगाम के जैकबपुरा क्षेत्र में रहते हैं।
आलम ने एफआईआर में कहा कि उनके साथ ये घटना तब हुई जब वे सदर बाजार में एक मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद लौट रहे थे। आलम ने बताया कि घटना के दौरान उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई। इसके बाद कुछ लोग आगे बढ़े, जिसे देखकर आरोपी भाग खड़े हुए।