भाजपा विधायकों ने पुडुचेरी के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, राज्यसभा चुनाव को लेकर पत्र सौंपा

By भाषा | Updated: September 17, 2021 23:06 IST2021-09-17T23:06:44+5:302021-09-17T23:06:44+5:30

BJP MLAs meet Puducherry Chief Minister, submit letter regarding Rajya Sabha elections | भाजपा विधायकों ने पुडुचेरी के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, राज्यसभा चुनाव को लेकर पत्र सौंपा

भाजपा विधायकों ने पुडुचेरी के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, राज्यसभा चुनाव को लेकर पत्र सौंपा

पुडुचेरी, 17 सितंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को एआईएनआरसी (अखिल भारतीय एन आर कांग्रेस) के संस्थापक और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी को एक पत्र सौंपा और यहां की एकमात्र राज्यसभा सीट पर पार्टी के चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। इस सीट पर चार अक्टूबर को मतदान होगा।

भाजपा के करीबी सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विधानसभा अध्यक्ष और तीन विधायकों को छोड़कर बाकी विधायकों ने यहां चर्चा की और एक प्रस्ताव पारित किया कि भाजपा इस सीट पर चुनाव लड़ेगी।

सूत्रों ने बताया कि उम्मीदवार के नाम पर अंतिम बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के लिए एनआईएनआरसी से समर्थन मांगा है।’’

एआईएनआरसी के पास विधानसभा में 10 विधायक हैं जबकि विधानसभा अध्यक्ष समेत भाजपा के पास छह विधायक हैं। छह निर्दलीय विधायकों में से तीन ने भाजपा की ओर से बुलाई गई बैठक में हिस्सा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MLAs meet Puducherry Chief Minister, submit letter regarding Rajya Sabha elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे