विधायक जी को 'बंदूक डांस' करना पड़ा महंगा, पहले हुए निलंबित और अब तीन असलहों के लाइसेंस निरस्त

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: July 13, 2019 17:17 IST2019-07-13T16:47:07+5:302019-07-13T17:17:14+5:30

वीडियो में चैंपियन हाथों में बंदूकें लेकर नाचते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट दीपेंद्र चौधरी ने उन्हें एक नोटिस भी जारी किया है।

BJP MLA Kunwar Pranav Singh Champion three weapons Licenses suspended | विधायक जी को 'बंदूक डांस' करना पड़ा महंगा, पहले हुए निलंबित और अब तीन असलहों के लाइसेंस निरस्त

भारतीय जनता पार्टी के निलंबित विधायक कुंवर प्रताप सिंह। (फाइल फोटो)

Highlightsशराब पीकर हथियार लहराना बीजेपी विधायक को महंगा पड़ा है। कुंवर प्रताप सिंह चैंपियन को पहले निलंबित किया गया और अब उनके तीन असलहों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।बीजेपी नेतृत्व चैंपियन को पार्टी से निष्कासित भी कर सकता है। राज्य इकाई ने इसके लिए सिफारिश भी कर दी है।

उत्तराखंड के खानपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के निलंबित विधायक कुंवर प्रणब सिंह चैंपियन के तीन हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। चैंपियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में चैंपियन हाथों में बंदूकें लेकर नाचते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट दीपेंद्र चौधरी ने उन्हें एक नोटिस भी जारी किया है। 

सूत्रों के मुताबिक वायरल वीडियो में चैंपियन की हरकतों को देख राज्य की पार्टी इकाई और शीर्ष बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें लेकर नाराजगी जाहिर की है। उनकी हरकतों ने पार्टी को असहज स्थित में ला दिया। सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य बीजेपी इकाई से चैंपियन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। वहीं, उत्तराखंड बीजेपी इकाई प्रभारी श्यान जाजू के चैंपियन को लेकर दो बयान सामने आए। श्याम जाजू ने पहले का कहा कि चैंपियन को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। फिर बयान पलटकर कहा कि उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की सिफारिश कर दी गई है।


बता दें कि वीडियों में चैंपियन उत्तराखंडवासियों को अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वह शराब का सेवन करते हुए और तीन तमंचों एक राइफल के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

चैंपियन की हरकत पर देहरादून के पत्रकार गजेंद्र रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने चैंपियन पर लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। वहीं, चैंपियन ने अपनी सफाई में कहा है कि क्या शराब पीना कोई गुनाह है? उन्होंने कहा कि वे उनके लाइसेंसी हथियार थे। राजनीतिक हल्कों में ऐसी कयासबाजी भी चल रही है कि चैंपियन बीजेपी का दामन छोड़ बहुजन समाज पार्टी में जा सकते हैं।

Web Title: BJP MLA Kunwar Pranav Singh Champion three weapons Licenses suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे