भाजपा विधायक दिलावर का निलंबन रद्द

By भाषा | Updated: March 17, 2021 16:22 IST2021-03-17T16:22:35+5:302021-03-17T16:22:35+5:30

BJP MLA Dilawar's suspension canceled | भाजपा विधायक दिलावर का निलंबन रद्द

भाजपा विधायक दिलावर का निलंबन रद्द

जयपुर, 17 अप्रैल राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के आश्वासन के बाद भाजपा विधायक मदन दिलावर का सदन की कार्यवाही से निलंबन बुधवार को रद्द कर दिया गया।

दिलावर को मंगलवार को सदन में 'असंसदीय' आचरण के लिए सात दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था।

शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा,'‘ मैंने व्यक्तिगत रूप से विधायक दिलावर से बात की। इस तरह का व्यवहार अपने जैसे सदस्यों को उचित नहीं दिखता। भविष्य में इस प्रकार की घटना नहीं हो इसके लिए मैंने उन्हें आगाह किया है।”

उन्होंने सदन को अनुशासनबद्ध व नियमानुसार चलाने के लिए भाजपा विधायक दल की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के प्रस्ताव पर विधायक दिलावर का निलंबन रद्द कर दिया गया।

उल्लेखनीय है मंगलवार को जब सदन में निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा शिक्षा, कला और संस्कृति के लिए अनुदान मांगों पर बोल रहे थे तो दिलावर ने उन्हें बाधित किया और उनके पास जाकर नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने दिलावर को आगाह किया, लेकिन उन्होंने अध्यक्ष के निर्देश का पालन नहीं किया।

इस पर संसदीय कार्य मंत्री धारीवाल के प्रस्ताव पर दिलावर को सात दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MLA Dilawar's suspension canceled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे