विवादित बयान देकर सुर्खियों में छाए रहने वाले राजस्थान के अलवर जिला के भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने एक और विवादित बयान दिया है। यह बयान उन्होंने अलवर गौ-तस्करी के बढ़ते मामलों और गोरक्षा के नाम पर जान से मारने के मामले पर विवादित बयान दिया है। आहूजा ने कहा कि 'मेरा तो सीधा-सीधा कहना है अगर गौ तस्करी या गौकशी करोगे तो यूं ही मरोगे।'
आहूजा ने यह बयान तब दिया जब अलवर जिले से एक गौ तस्करी का मामला सामने आया। दरअसल, रविवार को गौ तस्करी के आरोप में जाकिर नाम के एक शख्स को अलवर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार होने से पहले जाकिर को भीड़ द्वारा पीटाई भी की गई। बावजूद इसके आहूजा ने कहा कि उसे 'जनता ने नहीं पीट, वो बहाना कर रहा है।'
यह बयान देकर आहुजा ने गिरफ्तार आरोपी का खंडन किया है। खबरों के मुताबिक, आहूजा ने कहा कि गौ-तस्करों की गाड़ी को जब घेरा तो गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटने के कारण दो तस्कर भाग गए। इसके बाद गांव वालों ने उनकी जमकर पिटाई की। एक को चोट आई मेरा तो सीधा-सीधा कहना है गोतस्करी करोगे और गोकशी करोगे, तो यूं ही मरोगे।” बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि अलवर और भरतपुर जिले में हरियाणा के गो तस्कर राजस्थान के मारवाड़ और मेवाड़ से लेकर दूर-दूर से गायों को तस्करी कर लाते हैं।
ज्ञान आहूजा ने इससे पहले कई विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने जेएनयू पर बयान देते हुए का था कि कैंपर में रोजाना 3000 कंडोम मिलते हैं।