भाजपा नेताओं ने ईडीएमसी के लिए अधिक कीमत पर ई-कार्ट खरीदीं : आप

By भाषा | Published: November 20, 2020 09:45 PM2020-11-20T21:45:59+5:302020-11-20T21:45:59+5:30

BJP leaders buy e-carts for EDMC at a higher price: AAP | भाजपा नेताओं ने ईडीएमसी के लिए अधिक कीमत पर ई-कार्ट खरीदीं : आप

भाजपा नेताओं ने ईडीएमसी के लिए अधिक कीमत पर ई-कार्ट खरीदीं : आप

नयी दिल्ली, 20 नवम्बर आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा के दो नेताओं ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के लिए 2018 में तीन गुना अधिक कीमत में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडी) कोष से 200 ई-रिक्शा/ ई-कार्ट खरीदीं और इन वाहनों का इस्तेमाल नहीं किया गया।

भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इन आरोपों को ‘‘निराधार’’ बताया है।

आप के वरिष्ठ नेता और मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि भाजपा सांसद मनोज तिवारी और पूर्व सांसद महेश गिरि ने तीन गुना अधिक कीमत पर 200 ई-कार्ट खरीदीं और इन वाहनों का कभी भी इस्तेमाल नहीं किया गया।

उन्होंने मांग की कि भाजपा सासंदों गौतम गंभीर, मनोज तिवारी और भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता को अनियमित वित्तीय लेनदेन के आरोप पर तुरंत जवाब देना चाहिए।

भारद्वाज ने दावा किया, ‘‘भाजपा शासित एमसीडी के गोदाम में लगभग 200 ई-कार्ट हैं। इन वाहनों को भाजपा सांसद मनोज तिवारी और भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरि ने खरीदा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों ने इन वाहनों को एमपीएलएडी कोष से खरीदा था। पिछले दो वर्षों में इन वाहनों का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इन वाहनों की खरीद से संबंधित विभिन्न सवाल हैं। सबसे पहले हम सभी जानते हैं कि ऐसी ई-गाड़ियां 60,000-70,000 रुपये के भीतर आती हैं, लेकिन उन्होंने प्रत्येक को 2.25 लाख रुपये में खरीदा।’’

इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि ऐसा लगता है कि दिल्ली में आप नेताओं के बीच एमसीडी पर बेबुनियाद आरोप लगाने की एक प्रतियोगिता चल रही है।

कपूर ने कहा, ‘‘विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा ईडीएमसी की खरीद और ई-कार्ट के इस्तेमाल को लेकर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं। ईडीएमसी ने पारदर्शी तरीके से 191 ई-कार्ट खरीदीं थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leaders buy e-carts for EDMC at a higher price: AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे