लाइव न्यूज़ :

'रवींद्रनाथ टैगोर सांवले थे और इसलिए मां उन्हें बचपन में गोद में नहीं उठाती थी', भाजपा नेता के बयान पर विवाद

By विनीत कुमार | Published: August 19, 2021 8:25 AM

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सुभाष सरकार के रवींद्रनाथ टैगोर पर की गई एक टिप्पणी के बाद विवाद मच गया है। टीएमसी ने भाजपा पर टैगोर सहित बंगाल के प्रतीकों का अपमान करने का आरोप लगाया है।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार ने की है रवींद्रनाथ टैगोर के रंग को लेकर टिप्पणी।सुभाष सरकार ने बुधवाकर को विश्व भारती विश्वविद्यालय के दौरे के दौरान टैगोर पर टिप्पणी की थी।भाजपा ने सुभाष सरकार का बचाव करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी रंगभेद के खिलाफ थी।

कोलकाता: केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार के नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के रंग को लेकर कही गई बात पर बड़ा विवाद शुरू हो गया है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार ने बुधवाकर को एक कार्यक्रम में कहा कि टैगोर का रंग सांवला था और इसलिए उनकी मां बचपन में उन्हें गोद में नहीं उठाती थीं।

सुभाष सरकार के इस बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा नेता पर हमला बोला है और इसे टैगौर का अपमान बताया। भाजपा ने हालांकि अपने मंत्री का बचाव करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी रंगभेद के खिलाफ थी।

सुभाष सरकार ने टैगोर पर क्या कहा था

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने टैगोर द्वारा स्थापित विश्व भारती विश्वविद्यालय के दौरे के दौरान यह टिप्पणी की। मंत्री ने छोटी संख्या में मौजूद लोगों के समक्ष कहा कि टैगोर परिवार के अन्य सदस्यों का रंग 'चमकदार पीला गोरा' था। 

उन्होंने कहा कि टैगोर गोरे थे लेकिन उनकी त्वचा पर लाल रंग की आभा थी। उन्होंने कहा, 'दो तरह की गोरी त्वचा वाले लोग होते हैं। एक जो पीले रंग की आभा के साथ बहुत गोरे होते हैं और दूसरे जो गोरे होते हैं लेकिन लाल रंग की आभा का प्रभाव होता है। टैगोर दूसरी श्रेणी के थे।' 

सुभाष सरकार ने कहा कि टैगोर का रंग अधिक गोरा नहीं होने के कारण उनकी मां और परिवार के कई अन्य सदस्य रवींद्रनाथ को गोद में नहीं लेते थे। 

सुभाष सरकार के बयान की हो रही आलोचना

सुभाष सरकार के इस बयान के बाद शिक्षाविदों और राजनेताओं ने उनकी टिप्पणी की निंदा की है। रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर पबित्र सरकार ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि माननीय केंद्रीय मंत्री ने किस आधार पर ऐसा बयान दिया। मुझे नहीं पता कि उन्होंने टैगोर की बायोग्राफी वगैरह को या फिर उनकी लिखी कविताओं के मर्म को समझा है कि नहीं।' 

पबित्र सरकार ने आगे कहा, 'टैगोर सांवले रंग के नहीं थे हालांकि उनकी बड़ी बहन जैसे लोगों ने उन्हें रबी, 'हमारा सांवला रंग का लड़का' कहा था। यह एक अतिशयोक्ति थी। क्या मंत्री के कहने का मतलब यह था कि रवींद्रनाथ अफ्रीकियों की तरह काले थे? या उनका मतलब था कि उनका रंग गोरा और सांवले के बीच था? मंत्री ने इस बारे में स्पष्ट नहीं किया।' 

बकौल पबित्र सरकार, 'क्या वे (मंत्री) बताएंगे कि वे टैगोर के रंग का हवाला देकर क्या साबित करना चाहते थे? यह कैसे महत्व रखता है? टैगोर को जब नोबेल मिल चुका है तो क्या यह बातें मायने रखती हैं? टैगोर जब विश्व दूरदर्शी, कवि-लेखक-चित्रकार-नाटककार के रूप में देखे गए हैं तो क्या ये बातें मायने रखती हैं?'

टीएमसी ने बोला भाजपा पर हमला

टीएमसी की ओर से टैगोर पर दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आई है। टीएमसी ने भाजपा पर बंगाल के प्रतीकों का अपमान करने का आरोप लगाया। अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'सुभाष सरकार को इतिहास की जानकारी नहीं है। यह सर्वविदित है कि रवींद्रनाथ टैगोर गोरी त्वचा वाले थे। यह एक नस्लवादी टिप्पणी और बंगाल के प्रतीकों का अपमान है। सुभाष सरकार को फिर कभी विश्व भारती में प्रवेश नहीं करने दिया जाना चाहिए।'

दूसरी ओर सीपीआई (एम) की केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती ने  कहा कि इस तरह की टिप्पणियां केवल भाजपा की नस्लवादी और बंगाली विरोधी मानसिकता को दर्शाती हैं।

टॅग्स :रवींद्रनाथ टैगोरपश्चिम बंगालभारतीय जनता पार्टीटीएमसी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNorth-West India Weather Alert: बचके रहना रे बाबा!, भीषण गर्मी की मार जारी, अगले 5 दिन घर से जरूरी काम हो तो निकले, आईएमडी ने अलर्ट किया, ऐसे देखें अपने शहर तापमान

भारतLok Sabha Election 2024 5th phase: 355 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज, सबसे ज्यादा दागी सपा और एआईएमआईएम के

भारतLok Sabha Elections 2024: 20 मई को शाम पांच बजे तक नोटिस पर जवाब दें, भाजपा उम्मीदवार गंगोपाध्याय पर एक्शन, मुख्यमंत्री बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी

भारतस्वाति मालीवाल मारपीट मामले को लेकर सीतारमण ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- "ये सीएम क्या महिलाओं को सुरक्षा देगा"

भारतWest Bengal storm and rain: पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में तूफान और बारिश से आफत, 3 बच्चे समेत 13 की मौत, दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

भारत अधिक खबरें

भारतUP Lok Sabha election 2024 Phase 5: राजनाथ, राहुल और ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर!, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कैसरगंज, फैजाबाद, कौशांबी सीट पर 20 मई को पड़ेंगे वोट

भारतस्वाति मालीवाल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गए दिग्विजय सिंह, बोले- मुझे इस बारे में कोई बात नहीं करनी

भारतUP Lok Sabha Elections 2024: भाजपा को आखिर में 400 पार की आवश्‍यकता क्‍यों पड़ी, स्वाति मालीवाल को लेकर पूछे सवाल का दिग्विजय सिंह ने नहीं दिया जवाब

भारतKaiserganj constituency: क्या सपा, बसपा की चुनौती के सामने पिता का दबदबा कायम रख पाएंगे छोटे 'भूषण'?

भारतSwati Maliwal Case: विभव कुमार की गिरफ्तारी को अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की साजिश बताया, कल MP, MLA के साथ पहुंचेंगे भाजपा मुख्यालय