लाइव न्यूज़ :

सोनिया गांधी के समन पर कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन की रविशंकर प्रसाद ने की निंदा, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 21, 2022 12:37 IST

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ की जा रही है। इस बीच सोनिया गांधी को जारी किए गए समन को लेकर कांग्रेस की ओर से राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह का आयोजन किया गया है। ऐसे में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने इस विरोध-प्रदर्शन की निंदा की।

Open in App
ठळक मुद्देरविशंकर प्रसाद ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री एजेंसियों का सम्मान करते थे और हर समन में शामिल होते थे।प्रसाद ने कहा कि जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्हें कई मामलों में पूछताछ का सामना करना पड़ा था।

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन के खिलाफ पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह का आयोजन करने पर भाजपा ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। उस समय को याद करते हुए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2002 के गुजरात दंगों के मामले में पूछताछ का सामना करना पड़ा भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री एजेंसियों का सम्मान करते थे और हर समन में शामिल होते थे।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रसाद ने कहा कि जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्हें कई मामलों में पूछताछ का सामना करना पड़ा था। वह एजेंसियों के सामने पेश हुए और 12 घंटे तक उनके सवालों का जवाब दिया। हमने गुजरात में विरोध किया या दिल्ली में? भाजपा एजेंसियों का सम्मान करती हैं, जबकि कांग्रेस उनका मनोबल गिराती है। 

प्रसाद ने आगे पूछा कि अगर मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईडी के सामने पेश हुए हैं, गांधी परिवार में ऐसा क्या खास था कि पूरा देश सत्याग्रह की पेशकश करने वाला है। यह सत्याग्रह नहीं है। यह वास्तव में कानून के शासन का 'दुराग्रह' (निन्दा) है। सोनिया जी और राहुल गांधी जी नेशनल हेराल्ड केस में जमानत पर हैं जिसमें उन पर धोखाधड़ी और साजिश का आरोप है। 

उन्होंने ये भी कहा कि मामले में जमानत मांगने के बाद उन्होंने प्राथमिकी को रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। आईटी ने मामले को अपने हाथ में लिया और स्पष्ट अनियमितता पाई। अंततः गांधी परिवार ने ट्रिब्यूनल और फिर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन सफल नहीं हुए। आप समन का जवाब देने के लिए कानूनी स्थिति में हैं।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोनिया गांधी की पूछताछ से पहले कांग्रेस द्वारा विरोध शुरू करने के साथ दिल्ली में राजनीतिक तापमान अधिक है। इससे पहले, दिन में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उसके पार्टी मुख्यालय को बंद कर दिया गया है और पुलिस मीडिया को कार्यालय में प्रवेश करने से रोक रही है। कोविड​​​​-19 के कारण 8 जून और 21 जून को पहले के समन को छोड़ने के बाद कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी गुरुवार को सुबह 11 बजे जांचकर्ताओं के सामने पेश हुईं। ईडी ने पिछले महीने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पांच दिनों तक पूछताछ की थी।

टॅग्स :रविशंकर प्रसादनरेंद्र मोदीसोनिया गाँधीBharatiya Janata Partyकांग्रेसराहुल गांधीRahul Gandhi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट