भाजपा नेता मोहित भारतीय ने मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की

By भाषा | Updated: October 26, 2021 22:08 IST2021-10-26T22:08:00+5:302021-10-26T22:08:00+5:30

BJP leader Mohit Bhartiya files defamation complaint against minister Nawab Malik | भाजपा नेता मोहित भारतीय ने मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की

भाजपा नेता मोहित भारतीय ने मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की

मुंबई, 26 अक्टूबर भारतीय जनता युवा मोर्चा, मुंबई के पूर्व अध्यक्ष मोहित भारतीय ने क्रूज पोत से मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में ‘‘निराधार आरोप’’ लगाने को लेकर मंगलवार को महाराष्ट्र के मंत्री एवं राकांपा नेता नवाब मलिक के खिलाफ एक अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई।

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट, मझगांव अदालत में भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि की सजा) के तहत अपराधों के लिए शिकायत दर्ज कराई गई।

भारतीय ने कहा कि मलिक ने उनके खिलाफ निराधार आरोप लगाकर उन्हें और उनके परिवार को बदनाम किया है।

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने दो अक्टूबर को क्रूज पोत पर छापा मारकर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने मादक पदार्थ बरामद होने का दावा किया था।

शिकायत में कहा गया कि मलिक एनसीबी से नाराज हैं क्योंकि इसने नशीले पदार्थों से जुड़े एक अन्य मामले में जनवरी 2021 में उनके दामाद को गिरफ्तार किया था।

इसमें कहा गया कि मलिक ने एक संवाददाता सम्मेलन में शिकायतकर्ता और उनके रिश्तेदार रिषभ सचदेव की जानबूझकर मानहानि की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leader Mohit Bhartiya files defamation complaint against minister Nawab Malik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे