बलिया (उत्तर प्रदेश), 18 मार्च उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए बृहस्पतिवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाने की पुरजोर वकालत की।
सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को नए कृषि कानून बनाने से पहले किसानों से राय-मशविरा करना चाहिए था। अगर किसानों को विश्वास में लेकर यह कानून बनाए गए होते तो वे आंदोलन नहीं करते।
पूर्व विधायक ने कहा, "केंद्र सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बना देना चाहिए और इस मूल्य पर खरीद ना होने को संज्ञेय अपराध घोषित कर देना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि इस समय किसानों को नुकसान हो रहा है। सरकार ने पिछले साल की तुलना में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मात्र 50 रुपये की वृद्धि की है जबकि डीजल और खाद की कीमतों में वृद्धि के कारण कृषि उत्पादन लागत कई गुना बढ़ गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।