हरियाणा में फिर से खट्टर सरकार, जेजेपी से गठबंधन के बाद बीजेपी कल करेगी सरकार बनाने का दावा पेश 

By रामदीप मिश्रा | Published: October 25, 2019 10:01 PM2019-10-25T22:01:16+5:302019-10-25T22:01:16+5:30

हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन हुआ है। बीजेपी ने जेजेपी को डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया गया है और बीजेपी से मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री होंगे।

BJP-JJP alliance for Haryana sealed: Leaders of both parties will meet Governor tomorrow | हरियाणा में फिर से खट्टर सरकार, जेजेपी से गठबंधन के बाद बीजेपी कल करेगी सरकार बनाने का दावा पेश 

Photo ANI

Highlightsहरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और त्रिशंकु विधानसभा के स्थिति बन गई थी। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और तभी से वह सरकार बनाने की कोशिश में जुटी हुई थी, जिस पर शुक्रवार देर शाम को विराम लग गया।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और त्रिशंकु विधानसभा के स्थिति बन गई थी। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और तभी से वह सरकार बनाने की कोशिश में जुटी हुई थी, जिस पर शुक्रवार देर शाम को विराम लग गया। पार्टी ने जेजेपी से हाथ मिला लिया है। 

हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन हुआ है। बीजेपी ने जेजेपी को डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया गया है और बीजेपी से मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री होंगे। इस बीच मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि बीजेपी राज्य में सरकार बनाने के लिए कल राज्यपाल से मिलेगी और अपना दावा पेश करेगी।

वहीं, साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा को एक स्थिर सरकार देने के लिए बीजेपी और जेजेपी का साथ आना महत्वपूर्ण था। मैं अमित शाह जी और नड्डा जी को धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारी पार्टी ने तय किया कि राज्य की बेहतरी के लिए एक स्थिर सरकार का होना जरूरी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, जेजेपी सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नैना चौटाला और दिग्विजय चौटाला के साथ भी ब्लैक कैट कमांडो तैनात किए गए हैं। नई दिल्ली, सिरसा, चंडीगढ़, हिसार में स्थित दुष्यंत आवास पर गार्ड तैनात कि गए हैं।

इससे पहले बीजेपी नेता और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के घर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला पहुंचे। इसके बाद दोनों नेता गाड़ी में एक साथ निकले और गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचे, जहां दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बैठक हुई और आगे की रणनीति तय हुई। 

आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट बीते दिन गुरुवार को घोषित किया गया, जिसमें किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला और त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन गई। 75 पार का नारा देने वाली बीजेपी को सिर्फ 40 सीटों से संतोष करना पड़ा। वहीं, 10 सीटें जेजेपी और 31 सीटें कांग्रेस के कब्जे में आई हैं। 

Web Title: BJP-JJP alliance for Haryana sealed: Leaders of both parties will meet Governor tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे