आंध्र प्रदेश में भाजपा ही वाईएसआर कांग्रेस और तेदेपा का एकमात्र विकल्प है: जावड़ेकर

By भाषा | Updated: December 28, 2021 19:29 IST2021-12-28T19:29:04+5:302021-12-28T19:29:04+5:30

BJP is the only alternative to YSR Congress and TDP in Andhra Pradesh: Javadekar | आंध्र प्रदेश में भाजपा ही वाईएसआर कांग्रेस और तेदेपा का एकमात्र विकल्प है: जावड़ेकर

आंध्र प्रदेश में भाजपा ही वाईएसआर कांग्रेस और तेदेपा का एकमात्र विकल्प है: जावड़ेकर

अमरावती, 28 दिसंबर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी, आंध्र प्रदेश में सुशासन देने में विफल रही हैं और भारतीय जनता पार्टी ही राज्य में इन दोनों दलों का एकमात्र विकल्प है।

भाजपा की एक जनसभा में जावड़ेकर ने कहा कि राज्य में कई नेता जमानत पर हैं और किसी भी समय जेल जा सकते हैं इसलिए लोगों को किसी विकल्प के बारे में सोचना चाहिए। जावड़ेकर ने कहा, “आपने दो सरकारें देखी हैं- तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी। दोनों दलों ने आंध्र प्रदेश के लोगों को धोखा दिया है जिन्हें बेहतर सरकार मिलनी चाहिए। आंध्र प्रदेश में बहुत से नेता जमानत पर हैं। वे किसी भी समय जेल जा सकते हैं। आंध्र प्रदेश के लोगों को किसी विकल्प के बारे में सोचना चाहिए और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक विकल्प है।”

तेलंगाना में वाईएसआर कांग्रेस, तेदेपा और टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) पर निशाना साधते हुए जावड़ेकर ने कहा कि यह तीनों पार्टियां परिवार द्वारा शासित हैं और इनका विकास का कोई एजेंडा नहीं है।

उन्होंने कहा कि वाई एस जगन मोहन रेड्डी केंद्रीय योजनाओं पर “अपना स्टिकर लगा रहे हैं।” पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में वर्तमान सरकार चुनाव के दौरान किये गए वादों को पूरा करने में विफल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP is the only alternative to YSR Congress and TDP in Andhra Pradesh: Javadekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे