"भाजपा कोरोना की तरह है और ममता बनर्जी उसकी वैक्सीन हैं", अभिषेक बनर्जी ने कहा
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 6, 2023 07:33 IST2023-07-06T07:25:57+5:302023-07-06T07:33:50+5:30
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बर्धमान जिले में आयोजित पंचायत चुनाव की रैली में भाजपा को कोरोना वायरस की तरह बताया।

"भाजपा कोरोना की तरह है और ममता बनर्जी उसकी वैक्सीन हैं", अभिषेक बनर्जी ने कहा
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के बीच चल रहा सियासी संग्राम उस समय बेहद खराब मोड़ पर आ गया, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा को कोरोना वायरस की संज्ञा दे दी।
इतना ही नहीं अभिषेक बनर्जी ने इस तंज के साथ इस बात का बी दावा किया कि कोरोना रूपी भाजपा के खिलाफ बचाव के लिए जनता के पास एकमात्र अस्त्र हैं ममता बनर्जी और वो भाजपा रूपी कोरोना के खिलाफ कोविशील्ड की तरह काम कर रही हैं।
समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार भाजपा पर अन्यायपूर्ण और भेदभावपूर्ण नीतियां लागू करने का आरोप लगाते हुए तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने बीते बुधवार को बर्धमान जिले के बैद्यपुर इलाके में एक रैली को संबोधित करते ऐसी तीखी टिप्पणी की। जहां 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव होने वाले हैं।
अभिषेक बनर्जी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''भाजपा शासन में जिस तरह से देश के लिए पदक जीतने वाले पहलवानों को मजबूर किया गया कि वो अपने पदक गंगा में डुबो दं, उससे साफ है कि अगर भाजपा दोबारा केंद्र की सत्ता में आती है तो लोगों को मजबूर होना पड़ेगा अपना भविष्य डुबोने के लिए।"
उन्होंने आगे कहा, "अब समय आ गया है कि भाजपा को सबक सिखाया जाना चाहिए। उसे किसी भी कीमत पर खारिज करना होगा क्योंकि भाजपा कोरोना वायरस की तरह है और अगर उस वायरस से बचना है तो लोगों के पास केवल तृणमूल और ममता बनर्जी ही एक वैक्सीन हैं।"
तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने चुनावी रैली में जनता से अपील की कि वो ऐसे प्रत्याशी को वोट करें, जो भाजपा से लड़ने की ताकत रखते हों। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व बंगाल के प्रति इतना निष्ठुर है कि उसने मनरेगा और पीएम आवास योजना योजनाओं के लिए बंगाल को मिले धन को रोक दिया है।
अभिषेक बनर्जी ने कहा, “भाजपा नेता आपके विकास फंड को रोकने में शामिल हैं। पंचायत चुनाव में तृणमूल की जीत इसलिए जरूरी ताकि वो बंगाल की जनता की ओर से भाजपा को बता सकें कि हम 'बोहिरागोटो' (बाहरी लोगों)द्वारा लागू की गई भेदभावपूर्ण राजनीति का बंगाल में स्वागत नहीं करते हैं।"
तृणमूल नेता बनर्जी ने मध्य प्रदेश में कथित भाजपा नेता द्वारा एक आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने वाली खबर पर जनता के बीच कहा, "यही भाजपा की वास्तविकता है, वो हमारे आदिवासी समुदाय के इस कदर खिलाफ हैं कि उनके नेता आदिवासी युवक पर पेशाब करते हैं। ऐसे दल से जनता को सावधान रहने की जरूरत है।"