भाजपा सरकार ने किसानों की कर्जमाफी योजना बंद की : कमलनाथ

By भाषा | Updated: October 18, 2021 23:00 IST2021-10-18T23:00:01+5:302021-10-18T23:00:01+5:30

BJP government stopped the loan waiver scheme of farmers: Kamal Nath | भाजपा सरकार ने किसानों की कर्जमाफी योजना बंद की : कमलनाथ

भाजपा सरकार ने किसानों की कर्जमाफी योजना बंद की : कमलनाथ

खंडवा (मध्य प्रदेश), 18 अक्टूबर मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद पूर्वीवर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा शुरु की गई किसान ऋण माफी योजना को बंद कर दिया है।

इसके साथ ही कमलनाथ ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश की एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों के लिए दो नवंबर को उपचुनाव के नतीजे आने के बाद चौहान को मुख्यमंत्री पद छोड़ना होगा।

खंडवा लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए नाथ ने दावा किया कि जब वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक) थे, तब 27 लाख किसानों की कृषि ऋण माफ किए गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार के दौरान हमने खरगोन में 1.21 लाख, देवास में 1.17 लाख, बुरहानपुर में 1.72 लाख और खंडवा में 58,000 सहित पूरे प्रदेश में 27 लाख किसानों का कृषि ऋण माफ किया गया। लेकिन शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा के सत्ता में आने के तुरंत बाद सरकार ने ऋण माफी योजना को रोक दिया।’’

कमलनाथ ने सोमवार को खंडवा लोकसभा सीट धूलकोट और पुनासा कस्बे में कांग्रेस के उम्मीदवार राजनारायण सिंह पूर्णी के समर्थन में रैलियों को संबोधित किया। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के तहत 30 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना दो नवंबर को होगी।

कमलनाथ ने कहा कि खराब मौसम के कारण यहां नहीं आने की प्रशासन की सलाह के बावजूद भी वह धूलकोट आए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस जब 2023 में प्रदेश में सत्ता में लौटेगी तो हम मध्य प्रदेश के सभी आदिवासियों को जमीन का पट्टा देंगे।’’

चौहान को भी धूलकोट में एक रैली को संबोधित करना था लेकिन अंतिम समय में खराब मौसम के कारण उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

चौहान को घोषणावीर बताकर उनकी आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले 16 वर्षो में चौहान ने 22 हजार घोषणाएं की लेकिन अब उनकी घोषणाओं करने का समय खत्म होने पर आ गया है। उन्होंने दावा किया, ‘‘दो नवंबर को चुनाव के नतीजे आने के बाद चौहान को मुख्यमंत्री का पद छोड़ना होगा।’’

कमलनाथ ने कहा कि पिछले 21 वर्षो में खंडवा में हुए चुनावों में भाजपा ने आठ में से सात बार जीत हासिल की है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि इस बार खंडवा के लोग एक नया इतिहास लिखेंगे क्योंकि वे भाजपा के झूठे वादों और घोषणाओं से थक चुके हैं।’’

भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के कारण खंडवा लोकसभा में उपचुनाव कराना पड़ रहा है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा की रिक्त सीटों पर ही उपचुनाव हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP government stopped the loan waiver scheme of farmers: Kamal Nath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे