भाजपा सरकार आपके वोट से बनी है और फायदा पूंजीपतियों का कर रही है: अजय लल्लू

By भाषा | Updated: January 27, 2021 19:17 IST2021-01-27T19:17:06+5:302021-01-27T19:17:06+5:30

BJP government is formed by your vote and is benefiting capitalists: Ajay Lallu | भाजपा सरकार आपके वोट से बनी है और फायदा पूंजीपतियों का कर रही है: अजय लल्लू

भाजपा सरकार आपके वोट से बनी है और फायदा पूंजीपतियों का कर रही है: अजय लल्लू

रायबरेली (उप्र), 27 जनवरी उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों का फायदा कर रही है जबकि वह जनता के वोट से बनी है।

लल्लू बुधवार को संगठन सृजन अभियान में हिस्सा लेने हरचंदपुर ब्लॉक के पश्चिम गांव पहुंचे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘अब जनता भाजपा सरकार को बताएगी कि जो धोखेबाजी उसने जनता के साथ की है, वह जनता समझ चुकी और करारा जवाब देने को तैयार है।’’

लल्लू ने कहा कि लोग अपनी जरूरत का जो भी सामान बाजार से खरीदते हैं उसमें 20 से 30 प्रतिशत का कर सरकार को देते हैं।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘सरकार हमारे कर का पैसा हम पर न खर्च करके उद्योगपतियों पर खर्च करती है। पूंजीपतियों को फायदा देने के लिए किसानों की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून नहीं बनाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP government is formed by your vote and is benefiting capitalists: Ajay Lallu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे