Odisha BJP Government: बीजू पटनायक खेल पुरस्कार का नाम बदला, एलएएसीएमआई, ग्रामीण बस सेवा, ‘मो बस सिटी सर्विस’ और आहार का नाम में होगा बदलाव, नवीन बाबू को झटका!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2024 18:11 IST2024-07-20T18:08:43+5:302024-07-20T18:11:56+5:30

Odisha BJP Government: खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दो लाख रुपये और ‘कोचिंग’ में उत्कृष्टता के लिए एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

BJP Government Biju Patnaik Sports Award renamed 'Odisha State Sports Award' LAACMI, Rural Bus Service, 'Mo Bus City Service' Aahar renamed shock Naveen | Odisha BJP Government: बीजू पटनायक खेल पुरस्कार का नाम बदला, एलएएसीएमआई, ग्रामीण बस सेवा, ‘मो बस सिटी सर्विस’ और आहार का नाम में होगा बदलाव, नवीन बाबू को झटका!

file photo

Highlightsप्रत्येक में एक लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। मरणोपरांत निकटतम संबंधी को दिया जा सकता है।29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर एक विशेष समारोह में प्रदान किए जाएंगे।

Odisha BJP Government: ओडिशा की नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने बीजू पटनायक खेल पुरस्कार का नाम बदलकर ‘ओडिशा राज्य क्रीड़ा सम्मान’ कर दिया है। ओडिशा खेल एवं युवा सेवा विभाग ने शुक्रवार को ‘राज्य क्रीड़ा सम्मान’ के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। यह सम्मान प्रतिवर्ष आठ श्रेणियों में दिया जाएगा और यह सम्मान उपयुक्त उम्मीदवारों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। नकद पुरस्कार राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिशा-निर्देशों के अनुसार, खेलों को बढ़ावा देने के लिए आजीवन उपलब्धि पुरस्कार के रूप में तीन लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दो लाख रुपये और ‘कोचिंग’ में उत्कृष्टता के लिए एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

इसी तरह, खेल को बढ़ावा देने में सर्वश्रेष्ठ योगदान, खेल पत्रकारिता में उत्कृष्टता, वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पैरा-खिलाड़ी, वर्ष का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ एथलीट (जूनियर श्रेणी) और वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खेल तकनीकी अधिकारी या सहायक कर्मचारी प्रत्येक में एक लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। नियमों के अनुसार पुरस्कार प्राप्तकर्ता ओडिशा का निवासी होना चाहिए और उस पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए। यह पुरस्कार प्रत्येक श्रेणी में जीवनकाल में केवल एक बार दिया जाएगा और इसे मरणोपरांत निकटतम संबंधी को दिया जा सकता है।

खेल एवं युवा सेवाएं विभाग के सचिव एक पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन करेंगे, जिसमें विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशिक्षक शामिल होंगे तथा खेल निदेशक या विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी इस समिति के अध्यक्ष होंगे। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर एक विशेष समारोह में प्रदान किए जाएंगे।

भाजपा सरकार पिछली बीजू जनता दल (बीजद) सरकार की एलएएसीएमआई (लोकेशन एक्सेसिबल मल्टी-मॉडल इनिशिएटिव) ग्रामीण बस सेवा, ‘मो बस सिटी सर्विस’ और आहार (पांच रुपये प्रति भोजन योजना) समेत कई लोकप्रिय योजनाओं का नाम बदलने की योजना बना रही है। 

Web Title: BJP Government Biju Patnaik Sports Award renamed 'Odisha State Sports Award' LAACMI, Rural Bus Service, 'Mo Bus City Service' Aahar renamed shock Naveen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे