BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का दावा-गिर जाएंगी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल की सरकारें

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 7, 2019 07:26 AM2019-06-07T07:26:44+5:302019-06-07T07:26:44+5:30

BJP general secretary Kailash Vijayvargiya says fall Madhya Pradesh West Bengal governments | BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का दावा-गिर जाएंगी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल की सरकारें

कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी हैं।

Highlightsपश्चिम बंगाल में बीजेपी ने लोकसभा की 18 सीटों पर जीत हासिल की है।मध्य प्रदेश में बीजेपी ने लोकसभा की 28 सीटों पर जीत हासिल की है।

लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी की नजरें पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की ओर लगी हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दोनों राज्यों की सरकारों की कार्यप्रणाली पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वहां के सत्ताधारी दलों में तीव्र असंतोष है. यह सरकार इस असंतोष की वजह से धराशायी हो जाएंगी.

वर्धा जाने के लिए गुरुवार को नागपुर पहुंचे 'लोकमत समाचार' से विशेष चर्चा में विजयवर्गीय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रदेश की हिंसा को काबू नहीं कर पा रही हैं. उनकी पार्टी टीएमसी के नेता भाजपा से जुड़ रहे हैं. राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी. लेकिन यह सरकार ममता के रवैये से पहले ही गिर जाए तो इसमें आश्चर्य नहीं होगा. इसी प्रकार उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की स्थिरता पर संदेह जताते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक खुद ही इस सरकार को गिरा देंगे. भाजपा को कुछ करने की जरूरत नहीं है. बहरहाल पार्टी हर गतिविधियों पर नजर रख रही है.

विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की आलोचना करते हुए कहा कि वे केवल पैसों की ओर ध्यान दे रहे हैं. उनके परिवार को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. अमित शाह के केंद्र में मंत्री बनने के बाद खुद के भाजपा अध्यक्ष बनने की संभावनाओं पर विजयवर्गीय ने कहा कि वे इस रेस में नहीं हैं. भाजपा के संविधान के अनुसार भाजपा का अध्यक्ष चुना जाएगा.

Web Title: BJP general secretary Kailash Vijayvargiya says fall Madhya Pradesh West Bengal governments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे