तिहाड़ जेल के वीडियो को लेकर बीजेपी ने सत्येंद्र जैन, केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, 'आप' ने मेडिकल रिपोर्ट दिखाई

By रुस्तम राणा | Published: November 19, 2022 05:27 PM2022-11-19T17:27:22+5:302022-11-19T17:27:22+5:30

आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि भाजपा ने अवैध रूप से वीडियो को 'वीआईपी ट्रीटमेंट' बताते हुए जारी किया क्योंकि वह एमसीडी और गुजरात दोनों चुनाव हार रही है।

BJP files police complaint against Satyendar Jain, Kejriwal over Tihar jail video; AAP shows medical report | तिहाड़ जेल के वीडियो को लेकर बीजेपी ने सत्येंद्र जैन, केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, 'आप' ने मेडिकल रिपोर्ट दिखाई

तिहाड़ जेल के वीडियो को लेकर बीजेपी ने सत्येंद्र जैन, केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, 'आप' ने मेडिकल रिपोर्ट दिखाई

Highlightsआप का दावा: मंत्री को डॉक्टर ने नियमित फिजियोथेरेपी और एक्यूप्रेशर उपचार की सिफारिश की थीआप ने कहा कि वायरल वीडियो में सत्येंद्र जैन को जो मसाज करते दिखाया गया है, वह इलाज का हिस्सा हैभाजपा और कांग्रेस ने सीएम केजरीवाल पर जैन के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने पर उठाए सवाल

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज करवाते हुए कथित वीडियो लीक होने और वायरल होने के बाद दिल्ली बीजेपी ने शनिवार पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने शिकायत में सत्येंद्र जैन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम हैं। 

वहीं आम आदमी पार्टी ने सत्येंद्र जैन की मेडिकल रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए दावा किया कि मंत्री को L5-S1 कशेरुक डिस्क की चोट है, जिसके लिए डॉक्टर ने नियमित फिजियोथेरेपी और एक्यूप्रेशर उपचार की सिफारिश की थी। आप ने कहा कि वायरल वीडियो में सत्येंद्र जैन को जो मसाज करते दिखाया गया है, वह इलाज का हिस्सा है। 

दिल्ली भाजपा नेता ने सत्येंद्र जैन को केजरीवाल का 'कलेक्शन एजेंट' बताते हुए कहा कि यह बहुत ही चौंकाने वाली बात है कि केजरीवाल जैन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल भी इसमें शामिल हैं और जैन को वीवीआईपी सुविधाएं मुहैया कराईं।

आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि भाजपा ने अवैध रूप से वीडियो को 'वीआईपी ट्रीटमेंट' बताते हुए जारी किया क्योंकि वह एमसीडी और गुजरात दोनों चुनाव हार रही है। शनिवार को वीडियो ने चल रहे विवाद में नई जान डाल दी, जो प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली की एक अदालत को सूचित करने के बाद शुरू हुआ कि जैन को तिहाड़ जेल के अंदर शानदार सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। 

एजेंसी ने अदालत को बताया कि मसाज के अलावा उसे जेल के अंदर फलों का सलाद मिल रहा था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आरोपों के संबंध में दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है। गंभीर आरोपों के मद्देनजर हाल ही में तिहाड़ के कम से कम 28 जेल अधिकारियों का तबादला किया गया है। अधीक्षक अजीत कुमार को उनकी कथित भूमिका के लिए निलंबित कर दिया गया है।

कांग्रेस ने भी केजरीवाल के आम आदमी मॉडल की आलोचना करते हुए विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि उनकी ऐसी क्या मजबूरी है कि उन्होंने अभी तक अपने संदर्भ मंत्री सत्येंद्र जैन को पद से नहीं हटाया? अगर आप वायरल वीडियो को देखें तो यह जेल की बैरक कम और होटल के कमरे की तरह ज्यादा लग रहा है।"

Web Title: BJP files police complaint against Satyendar Jain, Kejriwal over Tihar jail video; AAP shows medical report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे