लाइव न्यूज़ :

भाजपा ने मनमोहन सिंह द्वारा नरेंद्र मोदी पर किये गये हमले को 'हास्यास्पद' बताते हुए कहा- 'सक्रिय राजनीति से हटने के बाद भी लोगों को गुमराह कर रहे हैं'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 31, 2024 13:11 IST

भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा टिप्पणी को 'हास्यास्पद' करार दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा टिप्पणी को 'हास्यास्पद' बताया सक्रिय राजनीति छोड़ने के बावजूद मनमोहन सिंह देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैंमनमोहन सिंह अपना कार्यकाल याद करें, जब कथित तौर पर "सुपर पीएम" का भी पद हुआ करता था

नई दिल्ली: भाजपा ने बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा टिप्पणी को 'हास्यास्पद' करार दिया है। पार्टी ने कहा कि सक्रिय राजनीति छोड़ने के बावजूद मनमोहन सिंह देश के लोगों को गुमराह करने की अपनी आदत नहीं छोड़ रहे हैं।

समाचार वेबसाइट टाइम्स नाउ के अनुसार 1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण से पहले पंजाब के मतदाताओं को लिखे एक पत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर चुनावी अभियान में "घृणास्पद भाषण" देकर सार्वजनिक चर्चा की गरिमा और प्रधानमंत्री के कार्यालय की गंभीरता को कम करने का आरोप लगाया था।

इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री सिंह ने पीएम मोदी पर उनके दिये भाषणों में गलत बयानी करने का भी गंभीर आरोप लगाया था।

 मनमोहन सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा, ''पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अचानक अपने पत्र में जो आरोप लगाए हैं, वह न केवल हास्यास्पद है बल्कि उन्हें इस तरह का आरोप लगाना शोभा भी नहीं देते हैं। मनमोहन सिंह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला था।”

 भादपा नेता सिंह ने कहा, "ऐसा लगता है कि सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के बाद भी डॉक्टर मनमोहन सिंह ने देश के लोगों को गुमराह करने की अपनी आदत को नहीं छोड़ी है।"

 पूर्व पीएम की इस टिप्पणी पर कि मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम कर रहे हैं, आर के सिंह ने कहा, "आज दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है। हमने पिछले साल जी-20 बैठक में इसकी झलक देखी थी।"

 आरके सिंह ने आगे कहा, "हालांकि लोग यह नहीं भूले हैं कि प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर "सुपर पीएम" का भी पद हुआ करता था और देश में आने वाले विदेशी गणमान्य व्यक्ति केवल सुपर पीएम से मिलना पसंद करते थे।''

 पूर्व पीएम के इस दावे पर कि उन्होंने कभी किसी समुदाय को निशाना नहीं बनाया है, आरके सिंह ने कहा, "सच्चाई यह है कि यह मनमोहन सिंह ही थे, जिन्होंने दो बार कहा था कि इस देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।"

 उन्होंने मनमोहन सिंह के इस आरोप पर भी निशाना साधा कि भारत की अर्थव्यवस्था में पिछले 10 वर्षों में "अकल्पनीय उथल-पुथल" देखी गई है, आरके सिंह ने कहा, "आपके कार्यकाल के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था नाजुक दौर में थी।"

 उन्होंने कहा, "आज देश की अर्थव्यवस्था विश्व के शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। आपके कार्यकाल की तुलना में देश में लगभग तीन गुना वृद्धि देखी गई है। भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।"

टॅग्स :मनमोहन सिंहनरेंद्र मोदीBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट