भाजपा ने 'तांडव' वेब सीरीज की आलोचना की

By भाषा | Updated: January 18, 2021 18:58 IST2021-01-18T18:58:38+5:302021-01-18T18:58:38+5:30

BJP criticizes 'Tandava' web series | भाजपा ने 'तांडव' वेब सीरीज की आलोचना की

भाजपा ने 'तांडव' वेब सीरीज की आलोचना की

जयपुर, 18 जनवरी भाजपा ने वेब सीरीज ‘तांडव’ में हिन्दू देवी-देवताओं सहित भगवान शिव और प्रधानमंत्री पर कथित तौर पर की गई अशोभनीय टिप्पणियों की निंदा करते हुए इसे साजिश बताया है।

पूनियां ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से ईर्ष्या करने वाले इस तरह के लोग सनसनी फैलाकर भारत के लोकतंत्र, निर्वाचित सरकार के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर रहे हैं, जो निंदनीय है।

पूनियां ने एक बयान में कहा कि भारत का लोकतंत्र अभिव्यक्ति की आजादी देता है लेकिन उस आजादी के नाम पर काफी फिल्मों में और इस तरीके के चित्रण में हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान उस निरंकुश अभिव्यक्ति की आजादी के साए में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रमाणिक है कि इस वेब सीरीज में जो चीजें दिखाई गई हैं, वह आपत्तिजनक है मुझे लगता है कि इस मामले में सरकार की तरफ से हस्तक्षेप की जरूरत है जिससे भविष्य में भी इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति नहीं हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP criticizes 'Tandava' web series

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे