भाजपा ने ‘‘झूठे अभियान’’ के लिए तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरस की आलोचना की

By भाषा | Updated: November 20, 2020 22:15 IST2020-11-20T22:15:37+5:302020-11-20T22:15:37+5:30

BJP criticizes ruling TRS in Telangana for "false campaign" | भाजपा ने ‘‘झूठे अभियान’’ के लिए तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरस की आलोचना की

भाजपा ने ‘‘झूठे अभियान’’ के लिए तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरस की आलोचना की

हैदराबाद,20 नवंबर भाजपा की तेलंगाना इकाई ने वृहत हैदराबाद नगर निगम के अगले माह होने वाले चुनाव से पहले बाढ़ प्रभावितों को आर्थिक सहायता दिये जाने के मामले में भाजपा के खिलाफ सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) द्वारा ‘‘झूठा अभियान’’ चलाने के लिए उसकी आलोचना की।

भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी संजय कुमार ने यह बात चुनाव आयोग को कथित तौर पर उनकी ओर से लिखे गए पत्र के बाद कही, जिसमें इसे (बाढ़ पीड़ितों को वित्तीय सहायता देने का काम) बंद करने की अपील की गई थी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आरोप लगाया कि उनके (कुमार) द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखे जाने के बाद वित्तीय सहायता देने का काम रोकना पड़ा।

लोकसभा सदस्य कुमार ने कहा कि इस आरोप से वह आहत हैं क्योंकि उन्होंने चुनाव आयोग को कोई पत्र नहीं लिखा था।

उन्होंने कहा, ‘‘पत्र में मेरे जाली हस्ताक्षर थे और वह भाजपा के अवैध लेटरहेड पर था।’’

भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राव इस मुद्दे की जांच कराएंगे और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP criticizes ruling TRS in Telangana for "false campaign"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे