धर्म के आधार पर अपराध के आंकड़े पेश करने पर भाजपा ने केरल के मुख्यमंत्री पर हमला बोला

By भाषा | Updated: September 24, 2021 18:33 IST2021-09-24T18:33:55+5:302021-09-24T18:33:55+5:30

BJP attacks Kerala CM for presenting crime statistics on the basis of religion | धर्म के आधार पर अपराध के आंकड़े पेश करने पर भाजपा ने केरल के मुख्यमंत्री पर हमला बोला

धर्म के आधार पर अपराध के आंकड़े पेश करने पर भाजपा ने केरल के मुख्यमंत्री पर हमला बोला

तिरुवनंतपुरम, 24 सितंबर केरल में भाजपा ने आरोपियों के धर्म के आधार पर राज्य में दर्ज नशीले पदार्थों के मामलों का डाटा पेश करने को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की आलोचना की और पूछा कि किस एजेंसी ने आंकड़े संकलित किए हैं।

पार्टी के राज्य प्रमुख के सुरेंद्रन ने मार्क्सवादी नेता पर कथित तौर पर लोगों का ध्रुवीकरण करके राजनीतिक लाभ हासिल करने के तरीके तलाशने का आरोप लगाया।

उन्होंने एक प्रेस सम्मेलन में बताया, "एक मुख्यमंत्री धर्म के आधार पर अपराध का डेटा कैसे पेश कर सकता है? उन्होंने यह नहीं बताया कि किस एजेंसी ने आंकड़े संकलित किए हैं। यह अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो का डेटा है या यह गृह विभाग का है।"

यह कहते हुए कि इस तरह के डेटा पेश करना राज्य के मुख्यमंत्री के लिए अशोभनीय है, उन्होंने पूछा कि क्या राज्य में धर्म के आधार पर अपराध के आंकड़े पेश करने की प्रथा है।

भाजपा प्रमुख ने कहा, "हम जानना चाहते हैं कि क्या राज्य सरकार आरोपियों के धर्म के आधार पर अपराधों का डेटा रखती है... क्या मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत आंकड़े प्रामाणिक हैं? उन्होंने लोगों के सामने ऐसा आंकड़ा क्यों रखा? उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था जो सांप्रदायिक रूप से लोगों का ध्रुवीकरण करेगा।”

पाला बिशप जोसेफ कल्लारंगट द्वारा विवादास्पद "मादक और लव जिहाद" टिप्पणी पर सवालों के जवाब देते हुए, विजयन ने बुधवार को कहा कि राज्य में 2020 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत 4,941 मामले दर्ज किए गए थे और 5,422 आरोपियों में से 2,700 (49.80 प्रतिशत) हिंदू थे, जबकि 1,869 (34.47 प्रतिशत) मुसलमान थे और 853 (15.73 प्रतिशत) ईसाई थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP attacks Kerala CM for presenting crime statistics on the basis of religion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे