मतदाताओं को पैसा बांटते हुए पकड़े गए भाजपा व अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ता

By भाषा | Updated: April 3, 2021 18:07 IST2021-04-03T18:07:34+5:302021-04-03T18:07:34+5:30

BJP and AIADMK activists caught while distributing money to voters | मतदाताओं को पैसा बांटते हुए पकड़े गए भाजपा व अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ता

मतदाताओं को पैसा बांटते हुए पकड़े गए भाजपा व अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ता

कोयंबटूर, तीन अप्रैल दो राजनीतिक दलों के कुल 14 कार्यकर्ताओं को शनिवार को दो क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच कथित तौर पर नकदी बांटने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोयंबटूर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में 12 भाजपा कार्यकर्ताओं को पैसे बांटते हुए पकड़ा।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कार्यकर्ताओं के पास से 46,000 रुपये नकद और छह दोपहिया वाहन जब्त किए गए।

एक अन्य घटना में अन्नाद्रमुक के दो कार्यकर्ताओं को कोयंबटूर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में पैसे बांटते पकड़ा गया। पुलिस ने कहा कि अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ताओं से कुल 24,500 रुपये नकद जब्त किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP and AIADMK activists caught while distributing money to voters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे