'बॉस की जानकारी के बिना कोई रिश्वत नहीं लेता, OSD की गिरफ्तारी पर सिसोदिया को अमित मालवीय व मनोज तिवारी ने घेरा

By पल्लवी कुमारी | Published: February 7, 2020 11:51 AM2020-02-07T11:51:52+5:302020-02-07T12:08:25+5:30

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ''मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफिस में बतौर OSD भी तैनात था। सीबीआई को उसे तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले 5 सालों में पकड़वाए है।''

Bjp amit malviya manoj tiwari on manish sisodia over osd arrest for taking bribe | 'बॉस की जानकारी के बिना कोई रिश्वत नहीं लेता, OSD की गिरफ्तारी पर सिसोदिया को अमित मालवीय व मनोज तिवारी ने घेरा

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा है कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इस मामले पर जवाब देना होगा। वह खामोश नहीं रह सकते हैं। मनोज तिवारी ने लिखा, ''भ्रष्टाचार के खिलाफ...अन्ना जी के सहारे बनाई इस आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से विश्वासघात किया है।''

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) के रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार होने पर बयानबाजी शुरू हो चुकी है। मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तारी पर ट्वीट कर साफ कर दिया है कि गोपाल कृष्ण माधव (OSD अधिकारी) पर सीबीआई को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। अब इस विवाद पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया पर तीखा हमला किया है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है, बॉस की जानकारी के बिना कोई रिश्वत नहीं ले सकता है। तो मनोज तिवारी ने विश्वासघात का आरोप लगाया है। 

बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने ट्वीट किया, 'डिप्टी सीएम के ऑफिस में कोई ओसडी अपने बॉस की जानकारी के बिना रिश्वत नहीं ले सकता। केजरीवाल और सिसोदिया पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफि किए गए आंदोलन से जन्मी पार्टी, भ्रष्टाचार पर ख्त्म होगी।'

मनोज तिवारी ने लिखा, ''भ्रष्टाचार के खिलाफ...अन्ना जी के सहारे बनाई इस आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से विश्वासघात किया है। मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम के OSD रंगे हाथ पैसे लेते पकड़ा गया...अब क्या बोलें?'' 

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा है कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इस मामले पर जवाब देना होगा। वह खामोश नहीं रह सकते हैं। 

मनीष सिसोदिया ने OSD की गिरफ्तारी पर ट्वीट कर क्या कहा? 

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ''मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफिस में बतौर OSD भी तैनात था। सीबीआई को उसे तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले 5 सालों में पकड़वाए है।''  

जानें क्या है पूरा मामला

सीबीआई अधिकारियों ने कहा था कि गोपाल कृष्ण माधव नामक अधिकारी को जीएसटी संबंधित मामले में कथित रूप से दो लाख रुपये रिश्वत लेते समय देर रात 6 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा कि माधव को पूछताछ के लिए तत्काल सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया।

सूत्रों ने कहा कि इस मामले में सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। मामले की जांच जारी है। वह 2015 से सिसोदिया के कार्यालय में तैनात हैं। यह गिरफ्तारी दिल्ली विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले की गई है। 

English summary :
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia was arrested for taking bribe from Officer on Special Duty (OSD). Manish Sisodia shared their views over twitter by tweeting on the arrest that CBI should take strict action against Gopal Krishna Madhav (OSD officer).


Web Title: Bjp amit malviya manoj tiwari on manish sisodia over osd arrest for taking bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे