राजस्थान में मुर्गियों में फिलहाल बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं

By भाषा | Updated: November 23, 2021 20:06 IST2021-11-23T20:06:01+5:302021-11-23T20:06:01+5:30

Bird flu is not currently confirmed in chickens in Rajasthan | राजस्थान में मुर्गियों में फिलहाल बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं

राजस्थान में मुर्गियों में फिलहाल बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं

जयपुर, 23 नवंबर राजस्थान में पिछले दिनों एवियन इन्फ्लूएंजा से हुई कौओं व प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि मुर्गियों में फिलहाल बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि नहीं हुई है और मुर्गीपालन व्यवसाय पूरी तरह सुरक्षित है।

पशुपालन विभाग ने सावधानी के तौर पर राज्यस्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर त्वरित कार्यवाही के लिए जिलास्तरीय टीमों का गठन किया है।

पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉक्टर आरुषि मलिक ने एक बयान में कहा कि प्रदेश में हाल में जोधपुर, पालीन एवं जयपुर जिले के सांभर क्षेत्र में प्रवासी पक्षियों सहित कौओं की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि जोधपुर जिले में हुई प्रवासी पक्षी कुरजां की मौत के संबंध में भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इसका कारण एवियन इनफ्लूएंजा पाया गया है।

मलिक ने बताया कि इसके बाद आसपास के क्षेत्रों में ‘फॉगिंग’ कराई गई है तथा नजदीकी विभागीय संस्थाओं को अलर्ट कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर से चिकित्सा दल तैनाल किए जा चुके है, जिनके द्वारा बीमार पक्षियों की चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

जयपुर के सांभर क्षेत्र में पांच कौओं सहित सात पक्षियों (एक मैना एवं एक रूफस ट्रिपी) की मौत हुई है।

सांभर क्षेत्र में मृत मिले कौओं के चार नमूने भिजवाये गए थे। भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार तीन कौओं की मौत का कारण एच5एन1 एवियन इनफ्लूएंजा पाया गया है।

मलिक ने मुर्गीपालकों से अपील करते हुए कहा कि वे पक्षियों के बाडे़ की साफ-सफाई रखें एवं अपने घरों की छतों या आसपास मृत पक्षी दिखायी देने पर विभाग को सूचित करें।

उन्होंने बताया कि सभी जिलों में प्रभावी निगरानी एवं तत्काल कर्रवाई के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन किया गया है। सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं और साथ ही राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bird flu is not currently confirmed in chickens in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे