बर्ड फ्लू: महाराष्ट्र में 836 पक्षी मृत मिले, नमूने जांच के लिए भेजे गए

By भाषा | Published: January 17, 2021 08:12 PM2021-01-17T20:12:10+5:302021-01-17T20:12:10+5:30

Bird flu: 836 birds found dead in Maharashtra, specimens sent for examination | बर्ड फ्लू: महाराष्ट्र में 836 पक्षी मृत मिले, नमूने जांच के लिए भेजे गए

बर्ड फ्लू: महाराष्ट्र में 836 पक्षी मृत मिले, नमूने जांच के लिए भेजे गए

मुंबई, 17 जनवरी महाराष्ट्र में 16 जनवरी को 836 विभिन्न पक्षियों की मौत हुई और उनके नमूनों को बर्ड फ्लू की जांच के वास्ते पुणे तथा मध्य प्रदेश के भोपाल भेजा गया है।

रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि जिन पक्षियों की मौत हुई है, उनमें 745 कुक्कुट पक्षी भी शामिल हैं। विदर्भ क्षेत्र से नागपुर और अमरावती जिलों में क्रमश: 290 और 75 कुक्कुट पक्षियों की मौत होने की खबर है।

बयान के अनुसार मराठवाड़ा के बीड़ और विदर्भ के गोंदिया में 50-50 कुक्कुट पक्षियों की मौत हुई है।

इसमें कहा गया है कि राज्य में शनिवार को बगुला, गौरैया और तोता जैसे 32 अन्य पक्षियों के साथ ही 59 कौओं की भी मौत हुई।

बयान में कहा गया है, ‘‘महाराष्ट्र में 16 जनवरी को शाम सात बजे तक कुल 836 पक्षियों की मौत हुई। नमूने भोपाल में राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान और पुणे स्थित रोग निदान अनुभाग भेजे गए हैं।’’

राज्य में गत आठ जनवरी से अब तक कुल 5,987 पक्षियों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bird flu: 836 birds found dead in Maharashtra, specimens sent for examination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे