बिजनौर : महिला के साथ बलात्कार, वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डालने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 30, 2021 23:43 IST2021-06-30T23:43:13+5:302021-06-30T23:43:13+5:30

बिजनौर : महिला के साथ बलात्कार, वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डालने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
बिजनौर (उत्तर प्रदेश), 30 जून महिला के साथ बलात्कार करने, घटना का वीडियो बनाने और उसे इंटरनेट पर डालने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बिजनौर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि थाना किरतपुर निवासी एक विधवा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 20 दिन पहले जब वह इमरान नामक एक व्यक्ति की दुकान के सामने से निकल रही थी तभी इमरान और उसके साथी मस्तान ने उसे दुकान के भीतर खिंच लिया। दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया और घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।
कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।