कश्‍मीर में बिहार के श्रमिक अशोक चौहान की हत्‍या?, गोलियों से छलनी शव बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 18, 2024 16:45 IST2024-10-18T16:43:55+5:302024-10-18T16:45:05+5:30

अधिकारियों ने बताया कि शव दक्षिण कश्मीर जिले के जैनापोरा के वाची इलाके से बरामद किया गया।

Bihar worker aShok Chauhan murdered in Kashmir? Bullet-riddled body recovered | कश्‍मीर में बिहार के श्रमिक अशोक चौहान की हत्‍या?, गोलियों से छलनी शव बरामद

police

Highlightsपहचान अशोक चौहान के रूप में हुई है, जो अनंतनाग के संगम इलाके में रहता था। जब हम मकई की कटाई कर रहे थे, तब उसे एक फोन आया। जब वह कुछ देर तक नहीं लौटा, तो हम उसे खोजने गए।

जम्‍मूः कश्‍मीर के शोपियां में आतंकियों ने एक प्रवासी श्रमिक की गोली मार कर हत्‍या कर दी है। उसका शव खेतों में मिला है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि यह हत्‍या आतंकियों द्वारा की गई है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। इस बीच पुलिस और सेना ने पुंछ में एक व्‍यक्ति को चार हथगोलों के साथ पकड़ा है। इन घटनाओं के बाद पूरे प्रदेश में हाइ्र अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले में शुक्रवार को बिहार के रहने वाले एक मजदूर का गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि शव दक्षिण कश्मीर जिले के जैनापोरा के वाची इलाके से बरामद किया गया।

बिहारी मजदूर की पहचान अशोक चौहान के रूप में हुई है, जो अनंतनाग के संगम इलाके में रहता था। उसके एक सहकर्मी ने पत्रकारों को बताया कि वे सुबह सात बजे अपने किराए के कमरे से निकले थे और वह करीब एक घंटे तक उनके साथ था। सहकर्मी ने कहा, "जब हम मकई की कटाई कर रहे थे, तब उसे एक फोन आया। उसने हमें बताया कि वह कहीं जा रहा है।

जब वह कुछ देर तक नहीं लौटा, तो हम उसे खोजने गए। हमने उसका नंबर कॉल किया, जो बजता रहा, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। फिर हमें उसका शव मिला। अधिकारियों ने कहा कि शव को चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

इस बीच पुलिस ने शुक्रवार को पुंछ जिले के सुरनकोट के दुंदक इलाके से ग्रेनेड के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा किया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने एक संयुक्त अभियान में एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति के पास से चार ग्रेनेड बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

Web Title: Bihar worker aShok Chauhan murdered in Kashmir? Bullet-riddled body recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे