bihar weather today: भीषण गर्मी की मार झेल रहे बिहारवासियों का जीना मुहाल हो गया है। लू और उमस की मार के चलते सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। राज्य के अंदर अधिकतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। राज्य के अंदर कई जिलों में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया है। सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ने से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में लू का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इधर, भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल, कोचिंग संस्थान, कॉलेजों में छात्रों का बुरा हाल है। गर्मी के कारण छात्रों को हो रही परेशानी को देखते हुए पटना जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बुधवार को आदेश जारी कर पटना के सभी कोचिंग और शैक्षणिक संस्थानों को 15 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है।
जिले में पड़ रहे हीट वेब को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। पटना के डीएम ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के तरफ से जिले में उष्ण लहर की स्थिति बने रहने की सूचना दी गई है। ऐसे में अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के आलोक में उष्ण लहर के कारण छात्रों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए पटना जिला अन्तर्गत सभी कोचिंग संस्थानों के लिये शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाता हूं।
कोचिंग संस्थान उक्त अवधि में अपने कार्यालय कार्यों को कर सकते हैं एवं इस दौरान ऑनलाईन माध्यम से कक्षाओं का संचालन किया जा सकेगा। यह आदेश दिनांक 13.06.2024 से लागू होगा एवं दिनांक 15.06.2024 तक प्रभावी रहेगा। उधर, मौसम कार्यालय ने कहा कि बुधवार को राज्य के कई स्थानों पर दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाने से राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है।
इसबीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करना सुनिश्चित करें। बिहार में अत्यधिक गर्मी की स्थिति के कारण कई छात्रों के बेहोश होने के संबंध में आयी खबरों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार यही स्थिति बनी हुई है।
साथ ही अगले तीन से चार दिनों तक मौसम का यही हाल बने रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से पहले ही अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से गर्मी से बचने की अपील की गई है। गर्मी का असर न सिर्फ दोपहर के समय बल्कि सुबह और रात के दौरान भी एक सा बना हुआ है। खासकर उमस से लोगों का जीना दुश्वार है।