Bihar Water Resources Department: वोट से गंगा नदी की तेज धार में गिरे मुख्य अभियंता अनवर जमील, लाइफ जैकेट और एनडीआरएफ की टीम ने बचाया

By एस पी सिन्हा | Updated: August 24, 2024 17:38 IST2024-08-24T17:36:39+5:302024-08-24T17:38:24+5:30

Bihar Water Resources Department: वोट चला रहे एनडीआरएफ के जवान ने नाव को वापस तय रास्ते पर ले जाने की कोशिश की। मुख्य अभियंता के मोबाइल पर फोन आया।

Bihar Water Resources Department Chief Engineer Anwar Jameel falling in strong current river Ganga life jacket and NDRF team saved | Bihar Water Resources Department: वोट से गंगा नदी की तेज धार में गिरे मुख्य अभियंता अनवर जमील, लाइफ जैकेट और एनडीआरएफ की टीम ने बचाया

photo-lokmat

Highlightsएनडीआरएफ की टीम मौजूद थी।मुख्य अभियंता नदी से निकाल लिये गये।बिहार में गंगा नदी उफान पर है।

Bihar Water Resources Department:बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया में शनिवार को जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अनवर जमील गंगा नदी में डूबने से बाल-बाल बच गए। दरअसल, मुख्य अभियंता अनवर जमील गोपालपुर बिंद टोली बांध के स्पर संख्या 9 में हुए कटाव की सूचना मिलने पर बोट से स्थलीय जांच करने जा रहे थे। इसी दौरान वह वोट से गंगा नदी की तेज धार में गिर गए। हालांकि वहां एनडीआरएफ की टीम मौजूद थी। लिहाजा मुख्य अभियंता नदी से निकाल लिये गये। बता दें कि बिहार में गंगा नदी उफान पर है।

गंगा नदी में ज्यादा पानी आने के कारण भागलपुर के नवगछिया के पास कटाव हो रहा है। नवगछिया के इस्माइलपुर बिंदटोली में कटाव का निरीक्षण करने के लिए जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अनवर जमील नाव पर सवार होकर निकले थे। स्पर संख्या 9 की नोज के पास नदी के पानी का काफी दबाव था। नदी की तेज धारा ने बोट को पानी कहलगांव की ओर धकेल दिया।

पानी के दबाव को देखकर वोट चला रहे एनडीआरएफ के जवान ने नाव को वापस तय रास्ते पर ले जाने की कोशिश की। इसी बीच मुख्य अभियंता के मोबाइल पर फोन आया। जैसे ही उन्होंने एक हाथ से फोन रिसीव किया कि अचानक पानी में झटका आ जाने से वोट से वे फेंका गए  और गहरे पानी में चले गये। लेकिन लाइफ जैकेट पहने के कारण वे डूबने से बच गये।

वोट पर सवार एनडीआरएफ की टीमों के द्वारा तत्काल उन्हें तैर कर फिर से वापस बोट पर लाया गया। नवगछिया बाढ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि मुख्य अभियंता ठीक हैं। पानी में डूबने के कारण थोड़ी घबराहट हुई थी। लेकिन टीम के द्वारा उन्हें बाहर निकाल लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नदी की तेज धारा में नाव काफी हिल रही थी। उस पर सवार लोगों को तेज झटके लग रहे थे।

Web Title: Bihar Water Resources Department Chief Engineer Anwar Jameel falling in strong current river Ganga life jacket and NDRF team saved

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे