बिहारः पटना जिले में कुएं की सफाई करने के दौरान निकली जहरीली गैस से गई तीन की जान, मचा कोहराम

By एस पी सिन्हा | Published: September 2, 2019 05:20 PM2019-09-02T17:20:50+5:302019-09-02T17:20:50+5:30

बिहारः दुल्हिन बाजार प्रखण्ड के सिंघाड़ा गांव में पेय जल के समस्या से निपटने के लिए सुरेश साव अपने घर के आंगन में स्थित पुराने कुएं की सफाई करने उतरा. उसके साथ उसका भाई मोहन साव भी कुएं में उतरा लेकिन गैस अधिक होने के कारण दोनों अंदर ही बेहोश हो गये. 

Bihar: Three people died due to poisonous gas during cleaning of wells in Patna district | बिहारः पटना जिले में कुएं की सफाई करने के दौरान निकली जहरीली गैस से गई तीन की जान, मचा कोहराम

Demo Pic

Highlightsपटना जिले के दुल्हिन बाजार प्रखंड के सिंघाडा गांव में पानी के लिए गहरे कुएं की सफाई करने के लिए अंदर उतरे एक परिवार के तीन सदस्यों की जहरीली गैस से मौत हो गई. एक ही साथ तीन लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है.

बिहार के पटना जिले के दुल्हिन बाजार प्रखंड के सिंघाडा गांव में पानी के लिए गहरे कुएं की सफाई करने के लिए अंदर उतरे एक परिवार के तीन सदस्यों की जहरीली गैस से मौत हो गई. एक ही साथ तीन लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है. बताया जाता है कि एक ही परिवार के तीन लोग मिलकर कुआं की सफाई कर रहे थे. कुएं में जहरीली गैस की वजह से तीनों का दम घुट गया और सबकी मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुल्हिन बाजार प्रखण्ड के सिंघाड़ा गांव में पेय जल के समस्या से निपटने के लिए सुरेश साव अपने घर के आंगन में स्थित पुराने कुएं की सफाई करने उतरा. उसके साथ उसका भाई मोहन साव भी कुएं में उतरा लेकिन गैस अधिक होने के कारण दोनों अंदर ही बेहोश हो गये. 

दोनों की कुएं से कोई आवाज नहीं आने पर इसका पता लगाने के लिए सुरेश साव का पुत्र मोहन साव(18) भी कुएं में उतरा वह भी अंदर ही रह गया. तीनों की कुएं के भीतर से कोई आवज या हलचल नहीं मिलने के बाद परिजनों ने गांववालों से मदद मांगी.  इसी बीच, गांव के एक युवक विजय की नजर उन लोगों पर पड़ी तो हल्ला करके ग्रामवासियों को इकट्ठा किया और कुएं में हवा देते हुए लोग अंदर उतरे. 

जहरीली गैसे से बेहोश हुए तीनों लोगों को बाहर निकाला गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने तीनों लोगों को दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने के लिए पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने तीनों लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया. 

बताया जाता है कि पटना एम्स ले जाते समय रास्ते में ही तीनों की मौत हो गई. मृतकों में राजमिस्त्री का काम करनेवाले 50 वर्षीय मोहन साव और उनके भाई सुरेश साव के दोनों बेटों 39 वर्षीय गजेंद्र और 30 वर्षीय शंकर साव शामिल हैं. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है.

Web Title: Bihar: Three people died due to poisonous gas during cleaning of wells in Patna district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार