Bihar Teacher Joining Letter: 74वें जन्मदिन पर सीएम नीतीश ने 59028 विशिष्ट शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र?, मंच पर बैठे शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को फटकार, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: March 1, 2025 16:37 IST2025-03-01T16:37:12+5:302025-03-01T16:37:56+5:30

Bihar Teacher Joining Letter: मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग से 2 लाख 17 हजार 272 सरकारी शिक्षक के रूप में परीक्षा पास कर बहाल हुए है तथा 02 लाख 53 हजार 961 नियोजित शिक्षक से सरकारी शिक्षक बने है यानी कुल 04 लाख 71 हजार 233 सरकारी शिक्षक बने।

Bihar Teacher Joining Letter 74th birthday did CM Nitish distribute appointment letters 59028 special teachers Education Minister Sunil Kumar sitting stage reprimanded see video | Bihar Teacher Joining Letter: 74वें जन्मदिन पर सीएम नीतीश ने 59028 विशिष्ट शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र?, मंच पर बैठे शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को फटकार, देखें वीडियो

file photo

Highlightsसमारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को खड़ा होने को कहा।नीतीश कुमार ने कहा कि सभी शिक्षक अच्छे से बच्चों को पढ़ाएं और उनका विकास करें। लोगों को यहां काम करने का मौका मिला तो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए कई कदम उठाए गए।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को आयोजित नियुक्त पत्र वितरण समारोह में सक्षमता परीक्षा- 2 उत्तीर्ण शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। विभिन्न माध्यमों से कुल 59 हजार 28 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अंतर्गत 55 हजार 845 प्रारंभिक शिक्षक, 2532 माध्यमिक शिक्षक तथा 651 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कई शिक्षकों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच पर बैठे शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को फटकार लगा दी। दरअसल, मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को खड़ा होने को कहा।

मुख्यमंत्री के एक बार कहने पर शिक्षा मंत्री खड़े नहीं हुए, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फटकारने वाले अंदाज में कहा कि आप खड़ा होइए...आपको जान के आपको ये डिपार्टमेंट दिए। सब काम अच्छे से कराइए। सब कुछ एकदम ठीक से कराइए। इस दौरान भरे मंच पर मुख्यमंत्री गुस्से में दिखे।

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे चाहते हैं कि सभी शिक्षक अच्छे से बच्चों को पढ़ाएं और उनका विकास करें। उन्होंने कहा कि जब हम लोगों को यहां काम करने का मौका मिला तो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए कई कदम उठाए गए। शिक्षकों की अत्यधिक कमी होने के कारण वर्ष 2006-07 से पंचायत एवं नगर निकायों के माध्यम से बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की गई जिनकी कुल संख्या लगभग 03 लाख 68 हजार है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बच्चों के पढ़ाई के लिए काम किया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग से 2 लाख 17 हजार 272 सरकारी शिक्षक के रूप में परीक्षा पास कर बहाल हुए है तथा 02 लाख 53 हजार 961 नियोजित शिक्षक से सरकारी शिक्षक बने है यानी कुल 04 लाख 71 हजार 233 सरकारी शिक्षक बने। हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (टीआरई3) द्वारा हुई परीक्षा में 66 हजार 800 शिक्षक तथा 42 हजार 918 हेडमास्टर परीक्षा उत्तीर्ण हुये है जिन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षकों की कुल संख्या 5 लाख 80 हजार 951 हो गई है।

हालांकि उन्होंने तारीख को लेकर फ़िलहाल कोई खुलासा नहीं किया। लेकिन टीआरई 3 और हेड मास्टर के लिए नियुक्ति पत्र जल्द जारी होने की बात कही। इस मौके पर मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव समेत अन्य मंत्री और अधिकारी मौजूद थे।

Web Title: Bihar Teacher Joining Letter 74th birthday did CM Nitish distribute appointment letters 59028 special teachers Education Minister Sunil Kumar sitting stage reprimanded see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे