लाइव न्यूज़ :

बिहार: आइसोलेशन सेंटर में रखे गए तबलीगी जमात के लोगों ने किया नर्सों के साथ अभद्र व्यवहार, वीडियो बनाकर किया वायरल

By एस पी सिन्हा | Updated: April 8, 2020 17:17 IST

बिहार में मंगलवार को छह लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गयी।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गयी।जमातियों ने ड्यूटी पर तैनात नर्स के अभद्र व्यवहार किया ।

पटना: बिहार के सहरसा सदर अस्‍पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर में तबलीगी जमात के लोगों ने नर्सों के साथ अभद्रता की हदें पार करते हुए अश्लील हरकतें की तथा उसकी तस्‍वीरें खींचीं. फिर, सोशल मीडिया में वायरल कर दिय. यहां कोरोना के तीन संदिग्ध जमातियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. इस दौरान जमातियों ने वहां ड्यूटी पर तैनात जीएनएम (नर्स) के साथ न केवल अभद्र व्यवहार किया बल्कि उनकी अश्लील तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया में वायरल करने की भी धमकी दी.

बताया जाता है कि घटना की जानकारी के बाद जब पुलिस ने हड़काया तब जाकर उनके होश ठिकाने आए. इसके बाद दो दिनों तक वे ठीक से रहे. बुधवार को रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्‍हें आइसोलेशन सेंटर से छोड़ भी दिया गया. नर्सों के साथ बदसलूकी का ये खेल लगभग 1 घंटे तक चलता रहा जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने हालात को नियंत्रण से बाहर होता देख इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. 

मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे. इसके बाद वहां ड्यूटी पर तैनात नर्सों ने पूरी घटना की जानकारी उनको दी. वहीं, सदर अस्पताल में हुए इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर नर्सों के साथ हुई दुर्व्यवहार की घटना को देखा जा सकता है. इन सबके बाद आइसोलेशन वार्ड से पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर लिया साथ ही सभी संदिग्धों को दोबारा ऐसा करने पर घर के बदले जेल भेजने की भी हिदायत दी. 

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रवींद्र मोहन ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में पांच लोग इलाजरत हैं. जिसमें तीन जमाती हैं. ये लोग जब कोई कर्मी इलाज के लिए जाते हैं तो वह मोबाइल से तस्वीर लेने लगता है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की परवाह किये बिना संदिग्धों की सेवा में जुटे हैं. लेकिन मोबाइल पर अश्लील गाने बजाना व भद्दी फब्तियां कसने से वे परेशान हो गये हैं. जिसकी शिकायत मिली तो उनलोगों को समझाया गया, लेकिन वे लोग अपनी आदत में सुधार लाने की बजाय कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार पर उतारू हो गये थे. जिसके बाद मामले की जानकारी जिला पदाधिकारी को दी गई. जिसके बाद सदर एसडीपीओ व अन्य पहुंच कर उनलोगों को समझाया-बुझाया. उन्होंने बताया कि पदाधिकारी को देख सभी नमाज अदा करने लगे. नमाज अदा करने के बाद सभी को आदत में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है. अस्पताल प्रबंधक के मुताबिक तीनों जमातियों को फिलहाल डिस्चार्ज कर दिया गया है.

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाबिहार में कोरोनातबलीगी जमात
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?