लाइव न्यूज़ :

बिहार: स्पीकर विजय कुमार सिन्हा 24 घंटे में हुए कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव, फिर भी न बच सकी सरकार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 9, 2022 17:32 IST

नीतीश कुमार को विधानसभा में छकाने वाले स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो गये लेकिन सरकार गिरने का खेल उनके पाले में न आकर इस्तीफे के तौर पर राज्यपाल के पहुंच गया और वो हाथ पर हाथ धरे बैठे रह गये।

Open in App
ठळक मुद्देनीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा देकर औपचारिक तौर से एनडीए से हाथ जोड़ लियाइस बीच एक आश्चर्यजनक खबर विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के संबंध में आ रही हैविजय कुमार सिन्हा ने 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होने का अनोखा कारनामा किया है

पटना:बिहार की सियासत में कल तक अर्श पर रहने वाली भाजपा आज फर्श पर नजर आ रही है। नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा देकर औपचारिक तौर से एनडीए को अलविदा कह दिया। लेकिन इस घटनाक्रम से पहले नीतीश कुमार बीते 15 दिनों से कोरोना पीड़ित थे और 10, सर्कुलर स्थित उनसे आवास के दरवाजे को भाजपा नेताओं के लिए बंद कर दिया था। 

इस बीच नीतीश कुमार को विधानसभा में छकाने वाले स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने भी ऐलान कर दिया कि उन्हें भी कोरोना हो गया है और वो भी अज्ञातवास में चले गये थे। लेकिन बीते सोमवार को जैसे की सत्ता की सियासत में हलचल तेज होने लगी। सभी दलों के विधायक पटना में जुटने लगे। 

होम क्वारंटीन में चल रहे स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कोरोना टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के 24 घंटे के भीतर कह दिया कि वो कोरोना नेगेटिव हो गये हैं और विधानसभा में अपने आसन पर बैठने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं।  

अब इस मामले में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर आरोप लग रहा है कि वो सरकार के गिरने के भय से और भाजपा विधायकों को दर-बदर होने के खतरे को भांपते हुए कोरोना नेगेटिव होकर सियासत में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रस्तुत हो गये हैं। मालूम हो कि विजय कुमार सिन्हा भाजपा के सदस्य हैं, जिनके मंत्रियों को बर्खास्त करते हुए नीतीश कुमार ने मौजूदा सरकार से इस्तीफा दे दिया है और राजद से हाथ मिलाकर नई सरकार बनाने जा रहे हैं। 

इस बीच सोमवार की रात में विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा से मिलने वालों में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और भाजपा नेता राम नारायण मंडल शामिल थे। खबरों के मुताबिक स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने पिछले साल मार्च में सदन में हुई उस घटना में कुछ राजद विधायकों को अयोग्य ठहरा सकते हैं, जिन्होंने उन्हें सदन में बंधक बना लिया था और उन्हें आजाद कराने के लिए बिहार पुलिस को सदन में बुलाया गया था।

जानकारी के मुताबिक उस मामले में शामिल राजद के करीब 18 विधायकों को कथित तौर पर निलंबित करने के लिए स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने खुद को एक दिन में ही स्वस्थ्य बताते कोरोना नेगेटिव घोषित कर दिया। 

मालूम हो कि साल 2020 के विधानसभा में राजद सबसे बड़ा दल है और उसके पास कुल 79 विधायक हैं। बिहार विधानसभा में कुल 242 सीटें हैं। नीतीश कुमार ने राजद के इन्हीं 79 विधायकों और अपनी पार्टी के 44 विधायकों को मिलाकर भाजपा से किनारा करने का तय किया है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :नीतीश कुमारबिहारBJPआरजेडीजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं