बिहारः राजद नेता और शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर को झटका, भाई रामचंद्र प्रसाद यादव ने थामा भाजपा का दामन, जानें रामचरितमानस विवाद पर क्या कहा

By एस पी सिन्हा | Updated: June 30, 2023 17:24 IST2023-06-30T17:23:06+5:302023-06-30T17:24:54+5:30

रामचंद्र प्रसाद ने अपने भाई चंद्रशेखर को लेकर कहा कि यह कोई जरूरी नहीं कि राजनीति में विचार मिले। वह राजद में है, लेकिन मेरा विचार भाजपा से मिलता है।

Bihar Shock RJD leader and Education Minister Prof Chandrashekhar brother Ramchandra Prasad Yadav joined BJP know what he said on Ramcharitmanas controversy | बिहारः राजद नेता और शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर को झटका, भाई रामचंद्र प्रसाद यादव ने थामा भाजपा का दामन, जानें रामचरितमानस विवाद पर क्या कहा

file photo

Highlightsप्रधानमंत्री के किए गए कामों से प्रभावित होकर हमने यह फैसला लिया है।प्रधानमंत्री के किए गए कामों से हम प्रभावित हैं। भाई चंद्रशेखर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से मात्र एक साल तक इतिहास की पढ़ाई की।

पटनाः बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर के भाई प्रोफेसर रामचंद्र प्रसाद यादव ने आज भाजपा का दामन थाम लिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बापू सभागार में प्रो. रामचंद्र प्रसाद यादव को भाजपा की सदस्यता दिलाई। प्रो. रामचंद्र प्रसाद दिल्ली विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं।

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के किए गए कामों से प्रभावित होकर हमने यह फैसला लिया है। रामचंद्र प्रसाद ने अपने भाई चंद्रशेखर को लेकर कहा कि यह कोई जरूरी नहीं कि राजनीति में विचार मिले। वह राजद में है, लेकिन मेरा विचार भाजपा से मिलता है।

प्रधानमंत्री के किए गए कामों से हम प्रभावित हैं। वहीं अपने छोटे भाई शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयानों पर रामचंद्र ने बताया कि उनके भाई चंद्रशेखर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से मात्र एक साल तक इतिहास की पढ़ाई की। वह पॉलिटिकल साइंस का प्रोफेसर रहा है।

इतिहास के बारे में उसे बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। अपने बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हम दोनों भाई साथ रहते हैं। हम लोगों का खानपान गांव में एक साथ है। जमीन-जायदाद का काम भी एक साथ होता है, लेकिन विचारों के मामले में हम दोनों अलग हैं। हमने उसे कहा भी है कि बिना जाने क्यों बोलते हो? रामचंद्र ने कहा कि अब हम भाजपा में आ गए हैं।

पार्टी का जो भी आदेश होगा वह हम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाई के बयान के खिलाफ हमें राजनीति करनी पड़ी तो उसमें भी पीछे नहीं हटेंगे। उनके बयानों का सीधा-सीधा जवाब देंगे क्योंकि मुझे मालूम है कि वह जो बयान देते हैं, वह कितना सही होता है। लालू यादव सामाजिक न्याय की बात करते हैं तो तुलसीदास से बड़ा सामाजिक पुरोधा कोई नहीं था।

Web Title: Bihar Shock RJD leader and Education Minister Prof Chandrashekhar brother Ramchandra Prasad Yadav joined BJP know what he said on Ramcharitmanas controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे