जातीय जनगणना को लेकर सड़कों पर उतरेगी राजद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का ऐलान- 7 अगस्त को होगा धरना प्रदर्शन
By एस पी सिन्हा | Updated: August 2, 2021 20:16 IST2021-08-02T20:11:59+5:302021-08-02T20:16:50+5:30
जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पदों को भरने, मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाएं लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल आगामी 7 अगस्त को बिहार में विशाल धरना-प्रदर्शन करेगी।

तेजस्वी यादव। (फाइल फोटो)
पटनाः जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पदों को भरने, मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाएं लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल आगामी 7 अगस्त को बिहार में विशाल धरना-प्रदर्शन करेगी। बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर राजद के द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। यह ऐलान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया है।
तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए यह लिखा कि 7 अगस्त शनिवार को मंडल दिवस के अवसर पर बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में राजद की ओर से जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पद भरने एवं मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाएं लागू करने की मांगों को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन होगा।
इस संबंध में राजद के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने एक पत्र जारी किया है। जिसके जरिये इस कार्यक्रम की जानकारी दी गई है। आलोक मेहता ने बताया कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। 7 अगस्त 2021 को सामाजिक न्याय के दृष्टिकोण से बिहार के सभी जिला मुख्यालय की सडकों पर राजद प्रदर्शन करेगा और जिला कलक्टर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
धरना-प्रदर्शन की तैयारी करें
राजद के सभी जिला अध्यक्षों, सांसदों, पूर्व सांसद गण, वर्तमान और पूर्व विधायकों एवं सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से कहा गया है कि इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर लें। छह अगस्त की शाम तक प्रदेश कार्यालय को इस संदर्भ में की गई तैयारियों से अवगत करा दें। उल्लेखनीय है कि राजद जातीय जनगणना को लेकर प्रदेश स्तर पर काफी आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है। हाल ही में इस संदर्भ में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी और एक पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा था।