लाइव न्यूज़ :

VIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

By एस पी सिन्हा | Updated: December 3, 2025 17:04 IST

शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने इसको लेकर जोरदार हमला बोला।

Open in App

पटना: प्रधानमंत्री कार्यालय और तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राजभवनों का नाम बदलने जाने पर देश में सियासत शुरू हो गई है। केंद्र सरकार के इस फैसले पर विपक्ष हमलावर हो गया है। बिहार में भी इसपर राजनीति बयानबाजी तेज हो गई है। शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने इसको लेकर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि नाम बदलने से देश की सूरत नहीं बदल जाएगा। देश में अपराध पर लगाम नहीं लगेगा, बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलेगा और देश में महंगाई पर रोक नहीं लगेगा, तबतक देश की सूरत नहीं बदलेगी। 

भाई वीरेन्द्र ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अपने आवास और कार्यालय का नाम बदल लें, लेकिन उससे लोगों का कल्याण नहीं होना है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों का कल्याण तभी होगा जब बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, फैक्ट्रियां लगेंगी और महंगाई पर जबतक रोक नहीं लगेगा लोग राहत की सांस नहीं ले सकेंगे। देश में अपराध चरम पर पहुंच गया है। निश्चित रूप से अपराध पर लगाम लगाने की जरूरत है सिर्फ भवन का नाम बदलने से देश की सूरत नहीं बदलेगी। 

वहीं राज्य में जारी बुलडोजर एक्शन पर भाई वीरेन्द्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की है कि पहले लोगों के समुचित व्यवस्था करें उसके बाद उसके बाद बुलडोजर चलाने का काम करें। इस दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के महुआबाग वाले बंगले को लेकर मीडियाकर्मियों के द्वारा पूछे गए सवाल पर भाई वीरेंद्र पूरी तरह से भड़क गए। 

दरअसल, उनसे पूछा गया कि बंगले को लेकर तेजस्वी यादव पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा ‘पगला गये हो क्या?’ इसके साथ ही एनडीए के नेताओं की तरफ से बंगले को लेकर सवाल उठाए जाने को लेकर भी भाई वीरेंद्र से सवाल किया गया। जिसपर उन्होंने कहा कि ‘अरे कब्जा कैसे हो जायेगा। बहुत पहले ही जमीन ली गई थी, जिस पर अब मकान बनाया जा रहा है। 

दरअसल, भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये पोस्ट शेयर कर बड़ा हमला बोला था। भाजपा के एक्स अकाउंट पर लिखा गया था कि लालू जी का “समाजवाद” यानी लूट-खसोट से संपन्न है एकमात्र परिवार। लालू परिवार एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ऐशो-आराम और शानदार जीवन का पूरा इंतजाम किया है। पेश है पटना शहर के बीचों-बीच इनका एक और निर्माणाधीन आलिशान महल। इसके साथ ही लालू यादव के महुआबाग वाले बंगले का वीडियो भी शेयर किया गया था। इस तरह से लगातार बंगले को लेकर लालू परिवार सत्ता पक्ष के निशाने पर है।

बता दें कि हाल के दिनों में ऐसे कई मौके आए जब राजद विधायक बाई वीरेंद्र के कई ऐसे बयान आए जो चर्चा में रहे। इसको लेकर उनकी खूब निंदा भी हुई। चुनाव से पहले मनेर विधानसभा के एक सचिव के साथ उनकी बातचीत का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सचिव को धमकाते सुने गए। इसका ऑडियो वायरल हुआ था और मामला थाने तक जा पहुंचा था। इसके बाद विधानसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र पर चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक दारोगा के साथ उनकी दबंगई सामने आई थी। 

इस दौरान वह दारोगा को हड़काते दिखे थे और कहा था कि सरकार बदलने जा रही है। इसक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसको लेकर खूब सियासत हुई थी और एनडीए के तमाम दलों ने इसकी निंदा की थी। आज विधानसभा में उनका वहीं अंदाज फिर से देखने को मिला है।

टॅग्स :आरजेडीबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार में कई जिलों में 10 फीट तक नीचे गया भूजल स्तर, भूजल में आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन की मात्रा तय सीमा से ज़्यादा

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

भारतIndiGo flight cancellations: इंडिगो आने वाले दिनों में भी कैंसिल करेगा फ्लाइट, एयरलाइंस ने 10 फरवरी तक का मांगा समय