लाइव न्यूज़ :

बिहार महागठबंधन में दरार तेज!, जदयू नेता नीरज कुमार ने ट्वीट कर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर किया पलटवार

By एस पी सिन्हा | Updated: January 17, 2023 16:17 IST

जदयू के नेता तेजस्वी यादव से सवाल पूछने लगे हैं कि आखिर शिक्षा मंत्री का बचाव क्यों कर रहे हैं? जदयू नेता साफ शब्दों में कह रहे हैं कि नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने वाले राजद में कुछ नेता हैं तो उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देराजद के कुछ नेता भाजपा के एजेंडा पर काम कर रहे हैं।नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे।

पटनाः बिहार महागठबंधन में दरार और बढ़ गई है। सत्ताधारी महागठबंधन में वार-पलटवार का दौर जारी है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को लेकर जदयू और राजद में घमासान तेज है। बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन में शुरू हुआ विवाद अब ट्विटर वार में बदल गया है।

राजद कोटे के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने सोमवार को ट्वीट करते हुए शिक्षित बिहार,तेजस्वी बिहार, का नारा बुलंद किया था। प्रोफेसर चंद्रशेखर के ट्वीट के जवाब में पूर्व मंत्री व जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने नया ट्वीट किया है। उन्होंने जवाब देते हुए बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार, स्लोगन लिखा है। इसके साथ-साथ बिहार में विकास का पर्याय नीतीश कुमार को बता डाला है।

इतना ही नहीं नीरज कुमार ने ग्राफ के जरिए यह बताया है कि साल 2005 के पहले जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं थे तो राजद के शासनकाल में राज्य के अंदर शिक्षा की स्थिति क्या थी और आज बिहार में कितना बड़ा बदलाव आया है। नीरज कुमार ने आज ट्वीट किया है और इसमें लिखा है कि ट्विटर की नहीं..काम की सरकार। शिक्षित कुमार, शिक्षित बिहार।

नीरज कुमार ने ट्वीट में बिहार में शिक्षा के बजट का जिक्र करते हुए बताया है कि 2003-04 में शिक्षा पर सिर्फ 3.74 फीसदी खर्च होता था, 2021-22 में 19.3 फीसदी होता है। इसी तरह उच्च शिक्षा में पंजीकरण करनेवाले छात्रों के अनुपात की जानकारी देते उन्होंने पोस्ट किया है।

उन्होंने बताया है कि 2005 में उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 12 फीसदी छात्र पंजीकरण कराते थे, उस समय बिहार से छह फीसदी पंजीकरण होते थे। जबकि 2020-21 में यह आंकड़ा 19.3 फीसदी है। नीरज कुमार के इस ट्वीट को प्रोफेसर चन्द्रशेखर के ट्वीट के जवाब माना जा रहा है।

वहीं नीरज कुमार के ट्वीट को लेकर राजद ने मंशा पर सवाल उठाये हैं। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ट्वीट करने वाले की क्या मंशा है वही लोग जाने। लेकिन महागठबंधन की सरकार में जो विकास कार्य हो रहे है वह पिछली एनडीए सरकार में नहीं हो रहे थे।

ऐसे में इस ट्वीटर वार से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सबकुछ सामान्य होने की बात कह रहें हैं और भाजपा पर सवाल उठा रहें हैं, पर दोनो तरफ से ट्वीट बहुत कुछ संकेत दे रहा है।

टॅग्स :नीतीश कुमारबिहारपटनातेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?