लाइव न्यूज़ :

राजद-जदयू का हो सकता है विलय!, नीतीश और लालू मिलकर तीसरी नई पार्टी बना सकते हैं?, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म

By एस पी सिन्हा | Updated: October 22, 2022 15:28 IST

बिहारः दिल्ली में 10 अक्टूबर को राजद के राष्ट्रीय सम्मेलन में लालू प्रसाद यादव लगातार 12वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गुए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देराजद नेता भोला यादव ने संविधान संशोधन का एक चौंकाने वाला प्रस्ताव रखा।तेजस्वी यादव को संविधान में संशोधन करके पूरी तरह ये अधिकार दे दिया है।माना जा रहा है कि 2023 में राजद में जदयू का विलय होगा या दोनों मिलकर कोई नई पार्टी बनाएंगे।

पटनाः बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और लालू प्रसाद तादव की पार्टी राजद क्या एक साथ मिलकर तीसरी नई पार्टी बना सकते हैं? सियासी गलियारे में इसका अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। चर्चाओं पर गौर करें तो दोनों दलों का विलय होने के बाद चुनाव चिह्न ना लालटेन रहेगा और ना तीर का निशान बचेगा।

राजद नेता भोला यादव ने संविधान संशोधन का एक चौंकाने वाला प्रस्ताव रखा

दोनों दलों का नाम भी बदल दिया जायेगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। जानकार बताते हैं कि दिल्ली में 10 अक्टूबर को राजद के राष्ट्रीय सम्मेलन में लालू प्रसाद यादव लगातार 12वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गुए हैं। इस दौरान खुले सत्र में हजारों राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं की मौजूदगी में लालू के हनुमान कहे जाने वाले राजद नेता भोला यादव ने संविधान संशोधन का एक चौंकाने वाला प्रस्ताव रखा।

एक नई पार्टी बनाने की तैयारी

यह तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पास हो गया। लेकिन उसवक्त इसकी उतनी चर्चा नहीं हुई क्योंकि पार्टी के द्वारा मीडिया को जारी बयान या प्रस्ताव में इसका जिक्र नहीं था। राजद ने अपने संविधान में संशोधन करके राजद अध्यक्ष लालू यादव और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपनी पार्टी राजद का नाम और उसके चुनाव चिह्न लालटेन को लेकर किसी भी तरह के फैसले के लिए अधिकृत कर दिया है। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ये आने वाले दिनों में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और लालू यादव की पार्टी राजद के मिलकर एक हो जाने और एक नई पार्टी बनाने की तैयारी है।

2023 में राजद में जदयू का विलय होगा या दोनों मिलकर कोई नई पार्टी बनाएंगे

शायद यही वजह रही होगी कि राजद ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को संविधान में संशोधन करके पूरी तरह ये अधिकार दे दिया है कि समय आने पर वो पार्टी के नाम और लालटेन चुनाव चिह्न को लेकर कोई भी फैसला कर सकें।

कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव आने वाले समय में बिहार की सत्ता पर काबिज होने के लिए 25 साल पुरानी अपनी पार्टी राजद और उसके चुनाव चिह्न लालटेन को टाटा-गुडबाय कर सकते हैं। माना जा रहा है कि 2023 में राजद में जदयू का विलय होगा या दोनों मिलकर कोई नई पार्टी बनाएंगे।

पुराना वजूद समाप्त कर नई पार्टी और चुनाव चिन्ह का ऐलान कर सकते हैं

राजद में इससे पहले दो पार्टियों का विलय हो चुका है। देवेंद्र यादव की समाजवादी जनता दल और शरद यादव की लोकतांत्रिक जनता दल का राजद में विलय हुआ तो लालू यादव ने ना पार्टी का नाम बदला और ना ही चुनाव चिह्न। विलय की सूरत में एक पार्टी का अस्तित्व खत्म होता है जबकि दूसरी बनी रहती है।

लेकिन नीतीश जिस कद के नेता हैं, उन्हें ये फॉर्मूला कतई कबूल नहीं होगा कि राजद में विलय करके जदयू अपना अस्तित्व खत्म कर ले और राजद बनी रहे। ऐसे में दोनों दल अपना पुराना वजूद समाप्त कर नई पार्टी और चुनाव चिन्ह का ऐलान कर सकते हैं।

टॅग्स :आरजेडीजेडीयूबिहारलालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादवपटनानीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट