बिहार: पूर्णिया में लगी बस में आग, कई लोगों के मौत की आशंका, सोने की वजह से नहीं भाग पाए यात्री

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 5, 2019 10:14 IST2019-08-05T10:14:43+5:302019-08-05T10:14:43+5:30

यात्रियों से भरी बस का रोड एक्सीडेंट के बाद पता लगते ही बचावदल पहुंच गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है...

Bihar Purnia bus bus caught fire after the accident One dead thirteen injured earlier today | बिहार: पूर्णिया में लगी बस में आग, कई लोगों के मौत की आशंका, सोने की वजह से नहीं भाग पाए यात्री

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsपुलिस अधिकारी के अनुसार हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। स्लीपर बस होने के कारण कई यात्री ऊपर के बर्थ पर सो रहे थे।

बिहार के पूर्णिया में आज सुबह एक बस हादसे का शिकार हो गई। एक्सीडेंट की यह घटना पूर्णिया बस स्टैंड के पास घटित हुई।  इस घटना में एक यात्री के मरने की खबर है जबकि 13 गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद बस में आग लग गई।

देखते ही देखते पूरी बस जलने लगी जिससे कई यात्री झुलस गए। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। स्लीपर बस होने के कारण कई यात्री ऊपर के बर्थ पर सो रहे थे। खबर है ऊपर सो रहे यात्री समय से भाग नहीं पाए इसलिए उनकी मौत हो गई। कई यात्री बस की खिड़की में लगा कांच तोड़कर बाहर कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंचे बचावदल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि वह बस में यात्रा कर रहे लोगों की सही संख्या पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

Web Title: Bihar Purnia bus bus caught fire after the accident One dead thirteen injured earlier today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे