लाइव न्यूज़ :

बिहार में RJD-JDU के बीच जारी पोस्टर-ए-जंग में अब कांग्रेस ने भी मारी इंट्री, लिखा- मोदी सरकार आरक्षण खत्‍म करने की कर रही साजिशें

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 16, 2020 19:24 IST

Bihar poster war: काग्रेस के द्वारा 'साजिश -3' के नाम से पटना के आयकर चौराहा सहित कई जगह लगाए गए पोस्टरों के माध्‍यम से बताया गया है कि भाजपा और नीतीश कुमार में कोई अंतर नही है. जब-जब भाजपा और नीतीश कुमार साथ रहे, तब-तब साजिशें होती रहीं हैं. पोस्‍टर में साजिश नंबर एक के तौर पर गोधरा कांड को बताया गया है. 

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में करीब करीब ढाई महीने से राजद और जदयू के बीच जारी सियासी पोस्‍टरवार का मामला अभी थमा भी नही है कि अब मैदान-ए-जंग में कांग्रेस भी कूद पड़ी है. अब कांग्रेस ने एक पोस्‍टर जारी कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरक्षण खत्‍म करने की नई साजिश का आरोप लगाया है.

बिहार में करीब करीब ढाई महीने से राजद और जदयू के बीच जारी सियासी पोस्‍टरवार का मामला अभी थमा भी नही है कि अब मैदान-ए-जंग में कांग्रेस भी कूद पड़ी है. अब कांग्रेस ने एक पोस्‍टर जारी कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरक्षण खत्‍म करने की नई साजिश का आरोप लगाया है. इसमें कहा गया है कि जब-जब भाजपा व नीतीश साथ रहे हैं, ऐसी साजिशें होती रही हैं. 

काग्रेस के द्वारा 'साजिश -3' के नाम से पटना के आयकर चौराहा सहित कई जगह लगाए गए पोस्टरों के माध्‍यम से बताया गया है कि भाजपा और नीतीश कुमार में कोई अंतर नही है. जब-जब भाजपा और नीतीश कुमार साथ रहे, तब-तब साजिशें होती रहीं हैं. पोस्‍टर में साजिश नंबर एक के तौर पर गोधरा कांड को बताया गया है. 

इसमें कहा गया है कि तब नीतीश कुमार राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार में रेल मंत्री थे. पोस्टर में साजिश नंबर दो नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को बताते हुए कहा गया है कि इसपर नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ दिया है. साजिश नंबर तीन में कहा गया है कि अब भाजपा धीरे-धीरे आरक्षण खत्म करने की ओर बढ़ रही है, जिसे नीतीश कुमार का साथ मिल रहा है.

कांग्रेस की तरफ से पोस्टर लगाने वाले पार्टी के पूर्व जिला सचिव सिद्धाथ क्षत्रीय ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के कहे अनुसार देश में आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही है. हालांकि, कांग्रेस इस साजिश को पूरा नही होने देगी. वहीं, कांग्रेस के पोस्टर पर भाजपा प्रवक्ता अजीत चौधरी ने प्रतिक्रिया व्यकत करते हुए कहा है कि गोधरा कांड के वक्‍त जब दंगे भडके थे तब नरेंद्र मोदी की तत्‍कालीन गुजरात सरकार ने पड़ोस के तीन कांग्रेस शासित राज्यों से पुलिस भेजने की मांग की थी. पर, न तो दिल्ली से मदद मिली, न ही तीनों राज्यों ने पुलिस भेजी. 

गुजरात सरकार ने अपने दम पर दंगों पर काबू पाया था. सीएए को समर्थन देने व आरक्षण खत्‍म करने को लेकर कांग्रेस के आरोपों को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पूरा देश सीएए के समर्थन में है. इससे किसी भारतीय की नागरिकता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलितों-पिछडों को आरक्षण पर साफ कहा है कि भाजपा के रहते कोई ताकत आरक्षण को मसाप्‍त नहीं कर सकती. फिर विवाद कहां है? उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस देश में भ्रम की स्थिति बनाने की कोशिश कर रही है.  

टॅग्स :कांग्रेसआरजेडीजेडीयूबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो