नाम रखा जनशक्ति जनता दल, लालू यादव और राबड़ी देवी के लाल तेज प्रताप का ऐलान, कहा- बिहार में करेंगे बदलाव

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 26, 2025 16:41 IST2025-09-26T11:59:05+5:302025-09-26T16:41:14+5:30

Bihar Politics News: हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है।

bihar polls new party janshakti janta dal rjd head lalu yadav rabri devi son Tej Pratap Yadav announces party symbol, marks political breakaway from RJD | नाम रखा जनशक्ति जनता दल, लालू यादव और राबड़ी देवी के लाल तेज प्रताप का ऐलान, कहा- बिहार में करेंगे बदलाव

Bihar Politics News

Highlightsबिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।तेज प्रताप ने कहा कि संपूर्ण बदलाव करेंगे।जनशक्ति जनता दल नाम रखा है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक और दल का आगमन हो गया है। बिहार में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। राजद से निकाले गए लालू यादव और राबड़ी देवी के लाल तेज प्रताप ने दल का ऐलान किया है। जनशक्ति जनता दल नाम रखा है। तेज प्रताप ने कहा कि संपूर्ण बदलाव करेंगे। हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है। हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने औपचारिक रूप से अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न ब्लैकबोर्ड घोषित कर दिया है। बिहार की सियासत में एक बड़ी हलचल मचाते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपनी नई राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया है। ऐसे में राजद की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है।

एक ओर जहां महागठबंधन में ना तो सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन रही है तो ना ही तेजस्वी यादव के सीएम फेस पर फाइनल बात हो रही। इसी बीच बीती रात तेज प्रताप ने ट्वीट कर एक बार फिर लालू और तेजस्वी की बीपी बढ़ा दी है। तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ को लॉन्च कर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है।

तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी। तेज प्रताप यादव ने अपनी पोस्ट में कहा कि हम लोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि वह बिहार के संपूर्ण विकास के लिए ‘लंबी लड़ाई लड़ने’ को तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ अपने पिता लालू यादव की पार्टी राजद और अपने भाई तेजस्वी यादव के नेतृत्व को कितना प्रभावित करती है।

तेज प्रताप यादव इससे पहले भी राजद के भीतर अपनी अलग राय और कार्यशैली के लिए जाने जाते रहे हैं। तेज प्रताप के इस नए राजनीतिक कदम को उनके व्यक्तिगत राजनीतिक महत्वाकांक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। उनकी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ का गठन बिहार की युवाओं, किसानों और पिछड़े वर्गों के बीच एक नई पहचान बनाने की कोशिश हो सकती है। 

दरअसल, लालू यादव ने तेजप्रताप यादव के प्रेस-प्रसंग से जुड़े एक फेसबुक पोस्ट से नाराज होकर उन्हें पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए बाहर कर दिया गया था। पार्टी-परिवार से निकाले जाने पर तेज प्रताप यादव ने पहले तो टीम तेज प्रताप का गठन करके जनता के बीच जाना शुरू किया और अपने कैंडिडेट घोषित करना शुरू किया।

लालू के बेटे होने के नाते तेज प्रताप जहां जाते थे, भारी भीड़ उन्हें देखने को आ जाती थी। इससे उत्साहित होकर अब उन्होंने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है कि जनशक्ति जनता दल के बैनर तले आगामी बिहार चुनाव लड़ा जाएगा।

Web Title: bihar polls new party janshakti janta dal rjd head lalu yadav rabri devi son Tej Pratap Yadav announces party symbol, marks political breakaway from RJD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे