Bihar Polls 2024: सीएम योगी बोले-जो राम के लाए हैं, वही दिल्ली की गद्दी पर बठेंगे, तेजस्वी यादव ने किया पलटवार- बेरोजगारी और महंगाई को दूर करो...

By एस पी सिन्हा | Updated: May 29, 2024 15:41 IST2024-05-29T15:40:04+5:302024-05-29T15:41:18+5:30

Bihar Polls Lok Sabha Elections 2024: देश में कौन राम भक्त नहीं है? हम लोग तो दूरदर्शन के समय से ही रामायण देखते आ रहे हैं घर में। तेजस्वी ने कहा कि हमारे घर में राम हैं। मंदिर है। रामराज्य के लिए बेहतर बेरोजगारी को दूर करना।

Bihar Polls Lok Sabha Elections 2024 up CM Yogi Adityanath said only those brought Ram sit on throne Delhi Tejashwi Yadav countered remove unemployment inflation | Bihar Polls 2024: सीएम योगी बोले-जो राम के लाए हैं, वही दिल्ली की गद्दी पर बठेंगे, तेजस्वी यादव ने किया पलटवार- बेरोजगारी और महंगाई को दूर करो...

file photo

Highlightsमहंगाई को दूर करना है, गरीबी दूर करनी है। राम के आदर्शों पर चलने से सब कुछ होगा। चुनावी मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, रोजगार, और युवाओं को सशक्त बनाना है।

Bihar Polls Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में आठ सीटों पर एक जून को होने जा रहे मतदान को लेकर सभी पार्टियों के राजनेता ताबड़तोड़ रैलियां कर एक दूसरे पर जोरदार हमले बोल रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को बिहार दौरे पर आए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा था कि जो राम के लाए हैं, वही दिल्ली की गद्दी पर बठेंगे। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा यह कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस देश में कौन राम भक्त नहीं है? हम लोग तो दूरदर्शन के समय से ही रामायण देखते आ रहे हैं घर में। तेजस्वी ने कहा कि हमारे घर में राम हैं। हमारे घर में मंदिर है। लेकिन रामराज्य के लिए बेहतर है बेरोजगारी को दूर करना।

महंगाई को दूर करना है, गरीबी दूर करनी है। राम का नाम लेने से कुछ नहीं होगा बल्कि राम के आदर्शों पर चलने से सब कुछ होगा। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनावी मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, रोजगार, और युवाओं को सशक्त बनाना है। बिहार ने पिछले चुनाव में इनको गुजरात से भी अधिक सांसद दिया। यहां 40 में से 39 सांसद को बहुमत हासिल हुई।

लेकिन इसके बाद में बिहार को ठेंगा मिला और गुजरात को सब कुछ मिला। इसलिए बिहार की जनता इस बार उनको सबक सिखाएगी। वहीं, चिराग पासवान के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमने 5 लाख लोगों को नौकरी दी, चिराग पासवान कहते हैं कि हमने जमीन लिखवा कर नौकरी दी है तो एक लड़का या एक कैंडिडेट को ढूंढ कर लाएं, जिसे हमने जमीन लिया हो।

यदि उनके पास कोई उत्तर नहीं है तो कृपया चुप रहें उनके लिए बेहतर होगा। नहीं तो फिर मैं बोलूंगा तो अलग ही बात होगी। बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जो राम को मानने वाले हैं और जो राम को नहीं मानने वाले हैं, उनके बीच में चुनाव है।

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में वही बैठेगा जो राम को मानता है। वहीं चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के 1 करोड़ नौकरी देने के वादे पर तंज कसते हुए कहा है कि वो बिहार में तो उतना जमीन ही नहीं है कि वो इतनी नौकरी देकर लिखवाएंगे।

Web Title: Bihar Polls Lok Sabha Elections 2024 up CM Yogi Adityanath said only those brought Ram sit on throne Delhi Tejashwi Yadav countered remove unemployment inflation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे